देश में फिर बड़ रहा है कोरोना : जानिए कितना खतरनाक है नया वैरीएंट
कोरोना : 614 नए केस …. नए वैरीएंट के 21 मामले
देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल आया है मंगलवार को बीते 24 घंटे में 614 ने के सामने आए यह मई के बाद एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है । गाजियाबाद में भी एक संक्रमित मिला है । वही तीन राज्यों में कोविड -19 के नए उप – स्वरूप ( वेरिएंट ) जेएन 1 के 21 मामलों का भी पता चला है ।
केंद्र ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। तैयारी का जायजा लेने के लिए सभी राज्यों में हर तीन माह में सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करना होगा । साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट की निगरानी के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है । राज्यों के साथ समीक्षा बैठक में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा स्वास्थ्य राजनीति का क्षेत्र नहीं है । फिर साथ मिलकर काम करने का समय है । वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने बताया कि जे एन 1 वेरिएंट के 19 मामले गोवा में जबकि केरल व महाराष्ट्र में एक-एक केसे मिला है ।
4 राज्यों में बढ़ा संक्रमण केरल में 292 मामले
केरल महाराष्ट्र झारखंड व कर्नाटक में संक्रमण बड़ा है । सर्वाधिक 292 मामले केरल में मिले हैं दो हफ़्तेमें तीन मरीजों की मौत हुई है । 2311 संक्रिय केसो में से 92.8% मरीज घरों में आइसोलेशन पर है ।
नया वैरीएंट खतरनाक नहीं :
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेएन. 1 को वेरिएंट का इंटरेस्ट करार देते हुए कहा कि इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है । आंकड़ों और हालात के अनुसार स्वास्थ्य के लिए यह ज्यादा खतरनाक नहीं है ।
यह भी जाने :
Delhi Metro : किसी महिला की साड़ी फसने से हुई पहली बार मौत , जनाइए क्या है पुरा मामला
देश में फिर बड़ रहा है कोरोना : जानिए कितना खतरनाक है नया वैरीएंट
हमें उम्मीद है कि कोरना के नए वेरिएंट के बारे में पड़कर आपको कॉविड के बारे में नई जानकारी मिली होगी । अगर खबर आपको अच्छी लगी है तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । अगर आप भी ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन ऑन करें ।