News am India

शाहरुख खान पर भारी पड़े प्रभास :

शाहरुख खान पर भारी पड़े प्रभास :

शाहरुख खान पर भारी पड़े प्रभास :

बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों ‘सालार – पार्ट 1 : सीजफायर’ और ‘डंकी’ के महा मुकाबले में दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास की लोकप्रियता हिंदी सिनेमा के बादशाह शाहरुख खान पर भारी पड़ी है । फिल्म एनिमल 500 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर चुकी है । 

 

सीनेमाघरों में  फिल्में देखने लौट रहे दर्शकोंके बीच हिंसा के अतिरेक वाली फिल्मों का एक नया वर्ग गुजरते साल 2023 में तैयार होता दिखने लगता है । 1 दिसंबर को रिलीज हुई निर्देशक संदीप रेड्डी बग्गा की फिल्म ‘एनिमल’ को बॉक्स ऑफिस मैं चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है । फिल्म ने बीते रविवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 536.17 करोड़ रुपए कमाए।  इसमें से अकेले हिंदी संस्करण की कमाई 486.39 करोड़ रुपए रही है । फिल्म के तेलुगू संस्करण ने 44.75 करोड़ रुपए और तमिल संस्करण ने 4.75 करोड़ रुपए की कमाई की । बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों में दक्षिण भारतीय सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘ सलार पार्ट वन : सीजफायर को पहले सप्ताह में युवा दर्शकों का भरपूर प्यार मिला ।  फिल्म ने रविवार तक ही 208.05 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी ।

 

 

इस फिल्म की कमाई का अधिकतर हिस्सा इसके तेलुगू संस्करण से आया । फिल्म ने हिंदी में करीब 40 करोड़ रुपए की कमाई की । साल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों  पठान और जवान के हीरो शाहरुख खान की साल की आखिरी फिल्म ‘डंकी’ दर्शकों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरि नहीं उतर सकी है और यह फिल्म 4 दिन के पहले सप्ताह में बमुश्किल 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकी । 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के मामले में डंकी ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की बराबरी की जिसका घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलल कलेक्शन 10 साल पहले 227.113 करोड़रुपए रहा  ।

 

यह भी जाने : 

Animal : फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ,जानिए महज 17 दिन में कितने कमाए

शाहरुख खान पर भारी पड़े प्रभास :

हमें उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कैसे शाहरुख खान पर भारी पड़ रहे हैं प्रभास । अगर खबर जानकर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

 

Exit mobile version