Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

खनन माफिया द्वारा पिता की हत्या और उसके 10 माह के बड़ भाई की मौत से पुरा परिवार दुखों के पहाड़ के निचे दब गया था , लेकिन पिता की मौत के  बाद घर के बड़े बेटे के पास मुखिया की भूमिका आई तो पूरे परिवार ले संभाला । प्राइवेट नौकरी छोड़ वकालत की और अपने पिता की हत्या मामले मे बीते वृहशपतिवार को  दो आरोपियों ले आजीवन करावास की सजा भी दिलाई । यह  कहानी नही हकीकत है नोएडा के रायपुर गांव के आकाश चौहन की ।

31 जुलाई 2013 को जब आकाश कंपनी कार्यालय में थे,तभी तभी पिता की गोली मारकर कर दी थी हत्या 

21 जून 2014 को आकाश के छोटे भाई का शव दिल्ली के नरेला इलाके मे रेलवे ट्रैक के पास मिला था 

हत्यारोपितों  को सजा दिलाने में उन्हें 10 वर्ष का लम्बा समय लगा ,लेकिन हत्यारोपित पिता पुत्र को आजीवन करावास की सजा दिलाकर पिता को श्रद्धांजली दी है । हलाकि यह सब कुछ आसन नही रहा । परिवार को संभालने के साथ हि उन पर भी फैसला करने का दबाव बनाया गया , जब दबाव काम ना आया तो आकाश के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया ।

आकाश तब एक प्राइवेट कंपनी मे काम करते थे । वह पिता के हत्यारो को कड़ी सजा चाहते थे , इसलिए केके सिंह ने आकाश को कानून की पढ़ाई करने की सलाह दी । आकाश ने ग्रेटर नॉएडा के एक कॉलेज से कानून मे स्नातक की डिग्री हासिल की और वकील के रूप मे जिला अदालत मे केके सिंह के साथ मुकदमा लड़ा । इसके परिणामस्वरूप हत्यारोपित राजपाल और उनके एक बेटे ले आजीवन करावास की सजा सुनाई गयी , जबकि दो अन्य को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *