Test Cricket : साऊथ अफ्रीका में भारत की शर्मनाक हार , रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेके कह दी ये बड़ी बात
साउथ अफ्रीका के पिचों पर टेस्ट मैच खेलना बहुत ही चुनौती पूर्ण रहता है । लेकिन भारतीय टीम की एक पारी से हुई हार ने भारत के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिए हैं ।
सितारों से सजी हुई भारत की बैटिंग ऑर्डर को देखकर ऐसा लगता है कि यह सर्वश्रेष्ठ बैटिंग ऑर्डर है लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ सिर्फ किताबी पन्नों तक ही सीमट कर रह गई क्योंकि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी के आगे हमारे बल्लेबाज टिक नहीं पाए ।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए 10 विकेट खोकर । जवाब में दक्षिण अफ्रीका में दिन एल्गर के बेहतरीन 185 रनों की बदौलत, विशालकाय 408 रन का लक्ष्य दिया , जिसका पीछा करते हैं भारतीय टीम तीसरे दिन ही मात्र 136 रन पर सीमेंट कर रह गई और भारतीय टीम पारी और 36 रन से हार गयी ।
निचले क्रम के 5 बल्लेबाजों ने मात्र 16 रन जोड़े
निकले क्रम के बल्लेबाजों ने मात्र 16 रन जोड़े, जो निकले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा जोड़े गए, रनों में इतिहास में तीसरे स्थान पर रहा इससे पहले 1984 में भारतीय टीम के आखिरी पांच बल्लेबाजों ने सिर्फ तेरा रन जोड़े थे वह भी पाकिस्तान के खिलाफ ।
डिन अलगर बने मेन ऑफ द मैच :
दिन एल्गर के 188 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 408 रन का विशालकाय स्कोर पहले पारी में बनाया । जीस कारण साउथ अफ्रीका एक पारी और 36 रन से जीत गई । इसी वजह से डिन एलगर को मेन ऑफ द मैच चुना गया और वह इसके हकदार भी है ।
क्या कहा रोहित शर्मा ने :
रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया पहले पारी में KL राहुल के शतक के बावजूद दूसरे फ्लेयरों ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और ऐसा ही हाल गेंदबाजी का रहा जिन्होंने एडवांटेज नहीं लिया । अंत में रोहित ने कहा कि वह इससे सबक लेंगे और अगले मैच की तैयारी करेंगे।
रोहित टेस्ट में कप्तान बने हैं और बने रहेंगे लेकिन उन्हें अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।
यह भी जाने :
Test Cricket : साऊथ अफ्रीका में भारत की शर्मनाक हार , रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेके कह दी ये बड़ी बात
हमें उम्मीद है कि यह खबर पढ़कर आपको जानकारी मिली होगी भारतीय टीम के परफॉर्मेंस के बारे में , खबर अगर अच्छी लगी है तो इसे सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।