News am India

मोदी के नाम नया रिकॉर्ड : ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले दुनिया के पहले नेता बने

मोदी के नाम नया रिकॉर्ड : ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले दुनिया के पहले नेता बने

मोदी के नाम नया रिकॉर्ड : ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले दुनिया के पहले नेता बने

मोदी दुनिया के पहले नेता जिनके दो करोड़ युटुबूब सब्सक्राइबर है।

PM मोदी के विडिओ सबसे ज्यादा 450 करोड़ बार देखे गए । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ऐसे पहले नेता बन गए हैं जिनके आधिकारिक युटुबूब चैनल के दो करोड़ सब्सक्राइबर हैं। उनके चैनल की सब्सक्राइबर संख्या मंगलवार को 2 करोड़ पार कर गई इस चैनल पर पोस्ट हुए वीडियो 450 करोड़ बार देखे गए हैं यह भी दुनिया में सबसे ज्यादा है ।

पीएम मोदी के मुकाबले इस मामले में इस वक्त दुनिया में कोई नेता नहीं है उनके चैनल पर अब तक 23 हजार से अधिक वीडियो पोस्ट हुए हैं इनके विश्लेषण में सामने आया कि इस वक्त दुनिया में किसी भी राजनेता या राजनीतिक दल के दो करोड़ सब्सक्राइबर युटुबूब पर नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी को कई वैश्विक सर्वे काफी समय से सबसे लोकप्रिय नेता बताते आए हैं । इन सर्वे में उनकी लोकप्रियता रेटिंग 75 फीसदी से अधिक ही रहती आई है । यह बाकी समकालीन नेताओं से भी काफी ऊपर है ।

मोदी का योग चैनल भी ट्रूडो से आगे : 

युटुबूब चैनल योग विद मोदी  दिसंबर में  72.9 हजार सब्सक्राइबर थे । वही कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आधिकारिक चैनल के इससे भी काम 69.4हजार ।

अन्य दलों से भी बहुत आगे : 

साल 2023 में राहुल गांधी को 22.5 लाख सब्सक्राइबर मिले प्रधानमंत्री के चैनल पर इसे तीन गुना 63 लाख सब्सक्राइबर जुड़े यह आंकड़ा राहुल गांधी कांग्रेस,आप अरविंद केजरीवाल, तरणमूल,  शिवसेना के सम्मिलित आंकड़े से भी अधिक है ।

युटुबूब पर पीएम मोदी का प्रभुत्व दुनिया के साथ-साथ देश में भी कायम है वह देश के बाकी राजनेताओं व राजनीतिक दलों से युटुबूब पर आगे हैं ।

व्यू में भी नंबर – 1 

मोदी के चैनल पर 2023 में 172.5 करोड़ बार वीडियो देखें गए।

यह भी जाने : 

Sansex पहली बार 72000 के पार : पैसा कमाने से इस बार चूकना मत वरना पछताओगे

 

मोदी के नाम नया रिकॉर्ड : ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले दुनिया के पहले नेता बने

हमें उम्मीद है कि यह खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । ऐसे ही अपडेटेड खबरें आप तक सबसे पहले पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Exit mobile version