News am India

खुशखबरी : FD पर SBI व यूनियन बैंक देंगे अधिक ब्याज

खुशखबरी : FD पर SBI व यूनियन बैंक देंगे अधिक ब्याज

खुशखबरी : FD पर SBI व यूनियन बैंक देंगे अधिक ब्याज

27 दिसंबर से लागू हो गई है दोनों बैंको की बड़ी दरे 

एसबीआई और यूनियन बैंक में दो करोड रुपए से कम से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट  पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक इजाफा किया है। चुनिंदा अवधि के FD पर बड़ाई गई नई तरह की ब्याज 27 दिसंबर से लागू हो गई है एसबीआई ने बताया 7 दिन से लेकर 45 दिन की अवधि के FD  पर  0.50 फीसदी ज्यादा यानी 3.50 फीसदि ब्याज मिलेगा 46 से 179 दिन वाले FD पर 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा जो 4.75 फीसदी होगा 2 से 3 साल की अवधि के FD  पर सबसे ज्यादा 7 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा ।

 

 

वरिष्ठ नागरिकों को अधिक रिटर्न

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में बताया की उसने FD  पर 0.25 फ़ीसदी तक ब्याज बढ़ाया है । बैंक के मुताबिक 7 दिन से 14 दिन की अवधि के जमा पर अब तीन फीसदी ब्याज मिलेगा  । वही 121 दिन से लेकर 180 दिन जमा पर 4.4 फीसदि थे और 1 साल के जमा पर 6.30 का ब्याज मिलेगा बैंक के ग्राहकों को 399 दिन के जमा पर 7 फ़ीसदी जबकि 5 साल से 10 साल की अवधि वाले जाम पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलेगा ।

 

 

एसबीआई और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने बताया कि दोनों वरिष्ठ नागरिकों को FD  पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देंगे।

यह भी जाने : 

 

Sansex पहली बार 72000 के पार : पैसा कमाने से इस बार चूकना मत वरना पछताओगे

 

खुशखबरी : FD पर SBI व यूनियन बैंक देंगे अधिक ब्याज

हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी और FD के रिटर्न के बारे में आपको पता लगा होगा । अगर खबर पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Exit mobile version