जानिए आज के दिन ( 30 दिसंबर ) को कहा क्या हुआ था : सभी प्रत्योगी परीक्षाओं के लिए जरूरी
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए हम हर दिन के इतिहास के बारे में आपको जानकारी देते हैं तो देखते है आज के दिन (30 दिसंबर ) को कहा क्या घटना घटी थी ।
रूस ,यूक्रेन, बेलारूस और ट्रांस कैसिया ने एक साथ मिलकर सोवियत गणराज्य का गठन किया था । 1991 में इसका विघटन हो गया विघटन तक यह क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा देश बना रहा ।
1906 : ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना ।
1943 : स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारत की आजादी का झंडा लहराया ।
2006 : सद्दाम हुसैन को फांसी दी गई ।
2018 : भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वह निर्देशकान सेन का निधन हुआ था ।
यह भी जाने :
जानिए आज के दिन ( 28 दिसंबर ) को कहा क्या हुआ था : सभी प्रत्योगी परीक्षाओ के लिए जरूरी
जानिए आज के दिन ( 30 दिसंबर ) को कहा क्या हुआ था : सभी प्रत्योगी परीक्षाओं के लिए जरूरी
हमें उम्मीद है कि 30 दिसंबर के इतिहास के बारे में आपको जानकारी मिली होगी । अगर खबर अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें । ऐसे ही खबरें हर दिन पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।