News am India

जानिए आज के दिन ( 31 दिसंबर ) को कहा क्या हुआ था : सभी प्रत्योगी परीक्षाओ के लिए जरूरी

जानिए आज के दिन कहा क्या हुआ था : सभी प्रतयोगी परीक्षाओ के लिए जरूरी

जानिए आज के दिन ( 31 दिसंबर ) को कहा क्या हुआ था : सभी प्रत्योगी परीक्षाओ के लिए जरूरी

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए हम आप तक हर दिन के इतिहास के बारे में जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते हैं । कुछ-कुछ पॉइंट हो सकता है आपके एग्जाम में आ जाएं तो जानते हैं 31 दिसंबर को कहां क्या-क्या घटनाएं घटी थी ।

31 दिसंबर 2009 को ब्लू मून और चंद्र ग्रहण दोनों खगोलीय घटनाएं एक ही दिन घटित हुई थी । दर्शकों के लिए चंद्र ग्रहण आंशिक था अन्यथा यह एक अविश्वसनीय दृश्य होता ऐसी घटना अब 2028 में देखने को मिलेगी । 

 

1600 : ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी ।

 

1857 : ओटावा को कनाडा की राजधानी बनाया गया ।

 

1949 : 18 देशों ने इंडोनेशिया गणतंत्र को मान्यता प्रदान की ।

 

1999 : अमेरिका ने पनामा नहर का नियंत्रण आधिकारिक तौर पर पनामा के हवाले किया ।

 

 

यह भी जाने : 

जानिए आज के दिन ( 30 दिसंबर ) को कहा क्या हुआ था : सभी प्रत्योगी परीक्षाओं के लिए जरूरी

 

जानिए आज के दिन ( 31 दिसंबर ) को कहा क्या हुआ था : सभी प्रत्योगी परीक्षाओ के लिए जरूरी

 

हमें उम्मीद है कि आपको 31 दिसंबर के इतिहास के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा और थोड़ा बहुत ज्ञान भी मिला होगा । हम उम्मीद करते हैं कि जो तथ्य हम आप तक पहुंचाते हैं वह आपके काम आए अगर खबर आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें सोशल मीडिया के जरिए जो अपनी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं । ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

 

Exit mobile version