News am India

Job Alert : सरकारी नौकरी पाने के कई मोके

Job Alert : सरकारी नौकरी पाने के कई मोके

उप पुलिस में नौकरी के अवसर 

कुल पद : 930

प्रोग्रामर व कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदो पर रिक्तिया 

पात्रताएं : 12वीं  डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पत्रताएं

आवेदन की अंतिम तिथि : 28 जनवरी, 2024

यहां आवेदन करें : https://uppbpb.gov.in

UP police. कांस्टेबल में 60000+ रिक्तिया 

UP   पुलिस कांस्टेबल ने भी हाल ही में अपने 60000+ पदो  की रिक्तियां के फॉर्म जारी कर दिए गए हैं । यह एक सुनहरा अवसर है उन लोगों के लिए जो उत्तर प्रदेश पुलिस की नौकरी का ख्वाब देख रहे हैं। इतनी बड़ी वैकेंसी पहली बार देखने को मिल रहा है। जिसमें 60000 प्लस पदो  पर भर्ती  होंगी ।

 

 

इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी के मौके 

कुल पद : 226

टेक्निकल के पद खाली

आवेदन की अंतिम तिथि : 12 जनवरी 2024

वेतनामा : पद अनुसार रुपए 44 ,900  से रुपए 1,42,400 प्रतिमाह

यहां आवेदन करें : www.mha.gov.in

 

UPPSC के कई  पदो  पर निकली भर्ती

कुल पद : 45

प्रशिक्षक के पड़ा के लिए रिक्तियां

आवेदन की अंतिम तिथि  : 24 जनवरी 2024

पात्रताएं : बीई /बीटेक डिग्री वह अन्य निर्धारित पत्रताएं

यहां आवेदन करे : https://uppsc.up.nic.in

 

NCERT  ने जारी किया विज्ञापन

कुल पद : 16

मुख्य लेखा अधिकारी वरिष्ठ लेखा अधिकारी आदि पद खाली

आवेदन की अंतिम तिथि  : 12 जनवरी 2024

आयु सीमा अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित

यहां आवेदन करे : www.ncert.nic.in

 

यह भी जाने : 

 

सावधान : ज्यादा नमक खाना है खरनाक

 

Job Alert : सरकारी नौकरी पाने के कई मोके

हमें उम्मीद है कि विभिन्न रिक्त सरकारी पदों के बारे में जानकर आपको खुशी मिली होगी , और हमें उम्मीद भी है कि आप इसकी तैयारी कर रहे होंगे । अगर खबर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें उन्हें भी सरकारी जॉब के लिए मोटिवेट करें । ऐसे ही सरकारी नौकरी से जुड़े अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Exit mobile version