News am India

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सलार’ का दबदबा : कमाई जानकर हो जाओगे हैरान

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की 'सलार' का दबदबा : कमाई जानकर हो जाओगे हैरान

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सलार’ का दबदबा : कमाई जानकर हो जाओगे हैरान

केजीएफ 1 ,बाहुबली 1 ,और पुष्पा 1,को पीछे छोड़ते हुए प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सलार’ सफलतम पेन इंडिया फिल्मों में से एक साबित हुई है । इस फिल्म ने अकेले हिंदी में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है ।

बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद से ही प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार पार्ट 1 सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं । यह फिल्म हर दिन के साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर और मजबूत होती जा रही है और शान से विजय परचम लहरा रही है । फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 178.7 करोड़ रुपए की कमाई करके सबको चौंका दिया । रिलीज के 10 दिन बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असाधारण पकड़ बनाए हुए हैं । फिल्म को देशभर में जबरदस्त प्यार मिल रहा है और बड़ी संख्या में दर्शक केजीएफ से मशहूर हुए निर्देशक प्रशांत नील की इस ग्रैंड एक्शन फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघर में आ रहे हैं ।

 

 

प्रशांत नील निर्देशित फिल्म ‘सलार पार्ट 1 सीजफायर’ पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास को उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ रूप में पेश करती है और दर्शक फिल्म में उनके एक्शन सीक्वेंस और प्रदर्शन को पसंद कर रहे हैं । रिबेल स्टार के नाम से मशहूर प्रभास ने बाहुबली के बाद अपने करियर का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है मौजूदा समय के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स  में से एक प्रभास ने अद्भुत व्यक्तित्व और एक्शन कौशल से सलार में एक अलग चमक बिखेरी है । ‘होम्बले’ फिल्म से आने वाली यह फिल्म यकीनन बीते साल की बड़ी और ओरिजिनल पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर है । जिसने केजीएफ चैप्टर 1 ,पुष्पा 1 ,और बाहुबली 1 जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है इसने तमिल, तेलुगू ,कन्नड़ ,मलयालम और हिंदी में असाधारण प्रदर्शन किया है । विदेशी बाजार में इसका प्रदर्शन और भी शानदार रहा है ।

कितनी की कमाई : 

फिल्म ‘सलार पार्ट 1 – सीजफायर’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 625 करोड़ रुपए की शानदार कमाई के साथ अपना दमखम साबित किया है और अब भी सिनेमाघर में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म दूसरे हफ्ते में भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है और इसकी रफ्तार धीमी होने के मूड में नहीं है ।

 

 

क्या कहा निर्देशक प्रशांत नील ने : 

निर्देशक प्रशांत नील कहते हैं फिल्म सीरीज केजीएफ के बाद मुझे बड़ी चीजों की उम्मीद की गई थी और मैंने सलार के जरिए दर्शकों की इस उम्मीद को पूरा किया है ।

निर्माताओं  ने हाल ही में देश पर के प्रमुख राष्ट्रीय सिनेमा श्रृंखलाओं के फिल्म की टिकट दरों को कम कर दिया है । दर्शकों को फिल्म की मनोरंजन सामग्री काफी पसंद आ रही है । इस फिल्म ने कहानी की अगली कड़ी सालार पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम के लिए भी मंच तैयार कर दिया है ।

यह भी जाने : 

 

2024 Upcoming Movies : जानिए कोन – कोन सी फिल्मे होंगी रिलीज़

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सलार’ का दबदबा : कमाई जानकर हो जाओगे हैरान

हमें उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर प्रकाश की सलार का दबदबा और कमाई जानकर आपको अच्छा लगा होगा । हमे उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी । खबर अगर पसंद आई है अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Exit mobile version