Adani – Hindenburg Case : आ गया सुप्रीम कोर्ट का फैसला
लंबे समय से हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भारत के अरबपति व्यापारी अडानी का बुरा दौर चल रहा था । बीते साल 24 नवंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। और आज 3 जनवरी को इस पर फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि उसका मार्केट रेगुलेटर सेबी की जांच में दखल देने का कोई इरादा नहीं है ।
गौतम अडानी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या कहा :
गौतम अडानी ने अपने एक्सकाउंट से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक पोस्ट शेयर की इस पोस्ट में अडानी ग्रुप के अध्यक्ष ने लिखा और बताया कि यह सच की जीत है , सत्यमेव जयते । उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जो उनके साथ खड़े रहे ।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों मे उछाल :
अडानी – हिडन बर्ग मामले में बुधवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में फिर से छलाल देखने को मिल रहा है लोग फिर अपना पैसा अडानी ग्रुप में इन्वेस्ट कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा ।
हिडनबर्ग ने अडानि ग्रुप पर क्या सवाल उठाये थे
हिडनबर्ग ने साल 2023 में 24 जनवरी को अडानी ग्रुप को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी । जिसमें अडानी की कंपनी के शेयर ओवरवैल्यूड होने और कीमतों में हेरफेर सहित समूह पर कर्ज को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे । इसके बाद उनकी कंपनी के शेयर में 85 फीसदी तक गिरावट आई थी और महज 2 महीने में ही गौतम अडानी की संपत्ति 60 अरब डॉलर तक घट गई थी ।
हिडनबर्ग रिसर्च क्या है :
हिडेनबर्ग रिसर्च एक वित्तीय शोध करने वाली कंपनी है जो क्रेडिट, इक्विटी और डेरिवेटिव मार्केट के आंकड़ों का विश्लेषण करती है । इसकी स्थापना साल 2017 में नाथन एंडरसन ने की है। हिडेनबर्ग रिसर्च हैज फंड का कारोबार भी करती है । इसेकॉर्पोरेट जगत की गतिविधियों के बारे में खुलासा करने के लिए जाना जाता है ।
क्या हिडेनबर्ग की रिपोर्ट अडानी ग्रुप के बारे में सच है ?
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि हिडेनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट लक्षण गलत सूचना और बदनाम आरोपो का मिश्रण है। इसका उद्देश्य समूह की छवि को खराब करना है और गौतम अडानी के छवि को भी खराब करना है ।
गौतम अदानी पर बैंकों का कितना कर्ज है
बैंको ने 10 साल पहले अडानी समूह के दो प्रोजेक्ट को करीब 400 करोड़ का लोन दिया था। जो अब घटकर ढाई सौ करोड़ (250 करोड़) के करीब रह गया है ।
अडानी समूह पर कुल कितना कर्ज है
वैश्विक ब्रोकरेज फॉर्म के मुताबिक अदानी समूह पर कुल 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है । इस बात में कितनी सच्चाई है यह अभी स्पपष्ट नही है ।
सबसे ज्याद कर्ज किस बैंक ने दिया :
सूत्रों के मुताबिक देश की सबसे बड़े फाइनेंसर बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अडानी समूह की कंपनि को 2.6 बिलियन डॉलर या नियमों के तहत अनुमति का लगभग आधा लोन दिया है ।
यह भी जाने :
सेंसेक्स व निफ़्टी नई ऊचाई पर : पैसा लगाने का यह सही समय जानिए क्यों ?
गुजरात में सबसे कम बेरोजगारी : किस राज्य मे है सबसे अधिक ? नाम जानकर हो जाओगे हैरान :
Adani – Hindenburg Case : आ गया सुप्रीम कोर्ट का फैसला
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी ,साथ ही अडानी और हिडेनबर्ग का विवाद भी समझ आया होगा । खबर पसंद आई है तो कमेंट करके बताये और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोचिअल शेयर करें ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें या अलाव ( Allow) करें ।