News am India

South Africa vs India : मात्र 2 दिन में टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने बनाएं कई रिकॉर्ड

South Africa vs India : मात्र 2 दिन में टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने बनाएं कई रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर के न्यूलैंड्स ग्राउंड में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने मात्र 2 ही दिन में जीत कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है । टीम इंडिया सीरीज में 0 – 1 से पीछे चल रही थी । लेकिन टीम इंडिया ने दूसरा मैच जीत कर सीरीज 1-1 पर खत्म करी ।

कोन – कोन से रिकॉर्ड रहे टीम इंडिया के नाम : 

कैप टाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर जितने वाली भारत एशिया की पहली टीम बनी ।

मात्र 2 दिन मे टीम इंडिया ने जीत दर्ज की इससे पहले 2 बार कर चुकी है कारनामा –

India vs Afghanistan, Bengaluru, 2018

India vs England, Ahmedabad, 2021

South Africa vs India, Cape Town, 2024

SENA देशों में टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जितों में से एक है-

By 10 wickets vs New Zealand, Hamilton, 2009
By 8 wickets vs New Zealand, Wellington, 1968
By 8 wickets vs New Zealand, Auckland, 1976
By 8 wickets vs Australia, Melbourne, 2020
By 7 wickets vs England, Nottingham, 2007
By 7 wickets vs South Africa, Cape Town, 2024

मोहम्मद सिराज ने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में  15 रन देकर 6 विकेट लिए 

क्या रहा मैच का पुरा हाल : 

India won by 7 wkts
RSA 1st Innings
55-10 (23.2 Ov)
IND 1st Innings
153-10 (34.5 Ov)
RSA 2nd Innings
176-10 (36.5 Ov)
IND 2nd Innings
80-3 (12 Ov)
जसप्रीत बुमराह और  एल्गर  को मैन ऑफ द सीरीज मिला जबकि मोहम्मद सिराज  मैन ऑफ द मैच रहें ।

साउथ अफ्रीका ने सबसे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । लेकिन उनका यह फैसला भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया ।भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को पहले इनिंग में 55 रन पर आल आउट कर दिया । जिसमें भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए 15 रन देकर जो उनके करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है । जवाब में भारत की शुरुआत भी खराब रही और मात्र 0 के स्कोर पर जयसवाल आउट हो गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अच्छी पारी  खेली । एक वक्त पर टीम इंडिया का स्कोर 153 पर 4 विकेट था । लेकिन निकले क्रम के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए और टीम इंडिया 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । जिसमें साउथ अफ्रीका के तरफ से  रबाडा, बर्गर और लूंगी ने तीन-तीन विकेट लिए । साऊथ आफ्रिका दुसरी पारी में सिर्फ 176 रन ही जोड़ पाई भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से अपना दमखम दिखाया । भारत के सामने जीत के लिए सिर्फ 80 रन का लक्ष्य था दूसरे दिन बल्लेबाजी करनी उत्तरी भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने तेज शुरुआत देकर जीत की नींव रखी । भारतीय टीम ने आसानी से तीन विकेट खोकर 80 रन बना लिए और साउथ अफ्रीका पर एक शानदार जीत हासिल की ।

यह भी जाने : 

सूर्यकुमार फिर आईसीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ T20 क्रिकेटर की दौड़ में ।

2022 में सूर्यकुमार ने इस पुरस्कार को किया था अपने नाम ।

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बुधवार को आईसीसी के पुरुष T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 नामांकन में शामिल किया । भारत के इस 33 साल के खिलाड़ी ने 2022 में यह पुरस्कार जीता था । कप्तानी के बोझ के बावजूद सूर्यकुमार के बल्ले से रन निकालने जारी रहे उन्होंने 2023 के अंत में युवा भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभाली थी ।

733 रन सूर्यकुमार ने 2023 में 17 T20 परियोंं में बनाये ।

यह भी पढ़े : 

Pakistan vs Australia : जानिए क्या है मैच का अपडेट

South Africa vs India : मात्र 2 दिन में टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने बनाएं कई रिकॉर्ड

हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी खबर अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Exit mobile version