राम मंदिर में हमले की साजिश नाकाम : आरोपी बाबरी मस्जिद के फैसले से थे नाराज
औरंगाबाद मैं रची अयोध्या में हमले की साजिश 11 संदिग्धों की तलाश में up एटीएस के छापे
UP एटीएस ने अयोध्या में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा किया है । यह साजिश महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रची गई थी। एटीएस ने मामले में कैस दर्ज करने के बाद 11 संदिग्ध आतंकियों के ठिकानों पर छापा मारा लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका । एटीएस ने अब सभी संदिग्धो को 15 से 20 जनवरी के बीच लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है
सूत्रों के मुताबिक औरंगाबाद में कुछ युवक अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना को लेकर समुदाय विशेष के लोगों को भड़का रहे थे। उनका इरादा रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने का था। एटीएस ने साजिश में शामिल मिर्जा सैफ बैग, अब्दुल वाहिद, यासिर जियाउद्दीन सिद्दीकी, थोर भान, एसके खालिद, ताहिर उर्फ सर, शादिक हबीब समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। अचानक उनके घरों से गायब होने की सूचना पर एटीएस की टीम ने औरंगाबाद जाकर छापे मारे इसमें कुछ आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं ।
सोशल मीडिया पर थे सक्रिय :
जांच में पता चला कि सभी संदिग्ध सोशल मीडिया पर संक्रिया थे । आईएस समर्थक औरंगाबाद निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था । जिसे सभी ने शेयर किया था। इसमें लिखा था बाबरी मस्जिद के फैसले से नाराज हूं बदले की चाहत है ओसामा बिन लादेन और बुरहान वानी मेरे आदर्श है । जांच में सामने आया कि इन युवकों ने कई जगहों पर गोपनीय बैठकें भी की थी ।
राम मंदिर और सूबे के सीएम आदित्यनाथ योगी को बम से उड़ने की धमकी :
श्री राम मंदिर , CM योगी और एसटीएफ को बम से उड़ाने की धमकी देने की वारदात का एसटीएफ ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया । एसटीएफ ने केस दर्ज कराने वाले किसान नेता देवेंद्र कुमार तिवारी ने सुरक्षा लेने व बड़ा नेता बनने के लिए खुद ही अपने कर्मियों से अपने ईमेल पर धमकी भरा मेल कराया था । दोनों कर्मचारी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। किसान नेता उसके ड्राइवर सनी व एक अन्य युवक प्रभाकर की तलाश जारी है ।
आलमबाग निवासी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र ने UP – 112 को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट की थी। इसमें दावा किया था कि 27 दिसंबर को उनकी ईमेल पर जुबेर खान ने एक धमकी भरा मेल भेजा है इसमें धमकी दी की वह उनको व श्री राम मंदिर, योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ा देगा ।
भड़काऊ पोस्ट करने वाला झांसी से गिरफ्तार :
बाबरी मस्जिद का बदला लेने के लिए एक पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले झांसी के मुकरयान निवासी जिब्रान मकरानी को गिरफ्तार किया गया है। UP एटीएस ने उसके खिलाफ झांसी कोतवाली में कैस दर्ज कराया है।
डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर UP एटीएस विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले नजर रख रही है । साइबरपेट्रोलिंग से पता चला कि जिब्रान ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने, धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से पोस्ट की थी ।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) की नजर रहेगी। इन जांच एजेंसियों ने NSG के साथ अभी से रामनगरी में डेरा डाल लिया है । एटीएस व एसटीएफ के कमांडो यूनिट को भी तैनात किया गया है।
यह भी जाने :
मोदी के नाम नया रिकॉर्ड : ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले दुनिया के पहले नेता बने
राम मंदिर में हमले की साजिश नाकाम : आरोपी बाबरी मस्जिद के फैसले से थे नाराज
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । खबर अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।