भारत व पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मालदीव के तीनों मंत्री निलंबित
भारत के दबाव और अपने मंत्रियों के द्वारा पैदा की शर्मनाक हालत में झुकी मालदीव सरकार :
भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे अपने तीन मंत्रियों को मालदीव सरकार ने निलंबित कर दिया । हटाए गए मरियम रीना, मालसा शरीफ और महफूज मजीद सरकार में उप मंत्री हैं सत्ताधारी पार्टी के अन्य एक नेता जाहिद रहीम ने भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी सांसद अमन जिदान को चेतावनी दिए जाने की खबर है ।
मालदीव्सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने रविवार को मंत्रियों के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार सभी सरकारी पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
दर्शल प्रधानमंत्री मोदी का लक्षद्वीप जाकर वहां के पर्यटन को लोकप्रिय बनाना, मालदीव के कुछ मंत्रियों व नेताओं को पसंद नहीं आया उन्होंने इस मालदीव के विकल्प के तौर पर लक्षद्वीप को उभारने की कोशिश के रूप में देखा और सोशल मीडिया पर भारत व पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र बयान दिए । भारतीय उच्चायुक्त ने राजधानी माली में सरकार के समक्ष टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर भी सिनेमा और खेल जगत के दिग्गजों समेत आम भारतीय पर्यटक भड़क गए और मालदीव का बहिष्कार शुरू कर दिया। चौतरफा दबाव से घबराई मालवीय सरकार ने आखिर अपने बड़ बोले मंत्रियों को हटा दिया ।
मालदीव सरकार ने पहले कहा व्यक्तिगत राय सरकार का मत नहीं :
मालदीव सरकार ने हालात खिलाफ जाते देखा पहले बयान जारी किया कि सरकार को सोशल मीडिया मंच पर विदेशी नेताओं को उच्च स्तरीय लोगों पर की जा रही अमानवीय टिप्पणियों की जानकारी है । यह उनकी व्यक्तिगत राय है जो सरकार के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती सरकार अभिव्यक्ति की आजादी पर भरोसा रखती है । पर इसका उपयोग जिम्मेदाराना ढंग से करना चाहिए इसके जरिए नफरत नकारात्मक नहीं फैलानी चाहिए ना ही मालदीव वह दूसरे देशों के करीबी रिश्तों में बाधा पैदा करनी चाहिए सरकार अमानवीय टिप्पणियां करने वालों पर कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी ।
भारतीयों ने शुरु किया बायकोट मालदीव
भारतीयों ने रद्द की 10500 होटल बुकिंग व 5520 विमान टिकट
अभद्र बयानों से भड़के भारतीयों ने मालदीव का बहिष्कार शुरू कर दिया बड़ी संख्या में लोगों ने मालदीव यात्रा रद्द कर स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया टूरिस्ट क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुसार करीब 10500 होटल बुकिंग और 5520 विमान टिकट रद्द किए गए।
भारत के बड़े दिग्गज सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांडिया व कंगना रनोत समेत तमाम भारियों ने इसपर आपत्ति जताई हार्दिक ने यहां तक कहा की मै अगली छूटी परिवार के साथ मालदीव मे नही लक्षदीप में बिताऊंगा ।
2022 में 2.009 लाख भारतीय पर्यटक मालदीव गये थे । वहां की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार पर्यटन ही है सबसे ज्यादा भारतीय सैलानी वहां पहुंचने हैं ।
पूर्व राष्ट्रपति नाराज
अपने देश के नेताओं की टिप्पणियों को घटिया व भयानक बताते हुए मालदीव से पहली बार लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नासिर ने कहा, मालदीव को सुरक्षा व समृद्धि लाने वाले मित्र देश के नेता के प्रति ऐसी घटिया भाषा शोभा नहीं देती है । राष्ट्रपति मुइज्जु को तुरंत इन टिप्पणियों से खुद को अलग कर लेना चाहिए ।
मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय विदेश मंत्रालय पर्यटन मंत्रालय सहित बड़े विभागों की वेबसाइट शनिवार को कई घंटे ब्लॉक रही। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया तकनीकी वजह से गड़बड़ी आई । राष्ट्रीय IIT केंद्र एजेंसी की मदद से इसे सही किया गया ।
यह भी जाने :
मोदी के नाम नया रिकॉर्ड : ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले दुनिया के पहले नेता बने
राम मंदिर में हमले की साजिश नाकाम : आरोपी बाबरी मस्जिद के फैसले से थे नाराज
भारत व पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मालदीव के तीनों मंत्री निलंबित
हमें उम्मीद है कि अगर आपको पसंद आई होगी । खबर अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।