मुसाफिरों की राह आसान करेगा रेलवे का सुपर एप : ये सुविधा भी होगी उपलब्ध
भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा कदम , सुपर एप के जरिये लोगो का सफर होगा आसन
एक ही एप में टिकट बुकिंग, ट्रेनों की स्थिति, खानपान व स्टेशन पर मौजूद सभी सेवाओं समेत शिकायत करने की भी सुविधा मिलेगी ।
रेलवे की सभी सुविधाएं अब एक ही अप पर मिलेंगे इसके लिए मुसाफिरों को अब अपने मोबाइल पर अलग-अलग तरह के कई अप इंस्टॉल करने नहीं होंगे यह एक प्रकार से सुपर अप होगा ।
रेलवे एक ऐसा ऐप विकसित करने जा रहा है, जिसमें मुसाफिरों को उसकी सभी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएगी। इसमें टिकट बुकिंग, ट्रेन की स्थिति ,खानपान ट्रेन व स्टेशन पर मौजूद सभी सेवाओं समेत शिकायत करने की सुविधा है। दरसल रेलवे के पास अब तक ऐसा कोई ऐप नहीं है, जिसमें उसकी सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर हों ।
इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे की रेल सूचना प्रणाली केंद्र ने काम शुरू कर दिया है । इसमें सिर्फ टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस चेक और ट्रेन ट्रैकिंग ही नहीं बल्कि ट्रेन में फूड डिलीवरी समेत फ्लाइट टिकट बुकिंग तक की सुविधा होगी । यह केंद्र सरकार की उमंग एप जैसा है जिसमें ढेरो सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।
90 करोड़ खर्च होंगे एप विकसित करने में,बनने में लंगेंगे 3 साल :
जी हां इसने अप को बनाने में 90 करोड़ का खर्चा आएगा और इसे पूरी तरह तैयार होने में लगभग 3 साल का समय लगेगा । रेल अधिकारियों के मुताबिक एप विकसित करने पर काम शुरू हो गया है। इसे पूरी तरह तैयार होने में करीब 3 साल का वक्त लगेगा इस पर खर्च करीब 90 करोड़ रुपए का होगा सुपर एप नाम के इस अत्याधुनिक एप में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसका उपयोग सरल होगा यह विभिन्न भाषाओं में होगा ताकि सभी लोग इसका इस्तेमाल आसानी से कर सके ।
कोन – कोन से एप अभी प्रचलन में है :
- आईआरसीटीसी के एप से होती है सबसे ज्यादा टिकट बुकिंग
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप का इस्तेमाल 10 करोड़ से अधिक लोग करते हैं रेल की 80% से अधिक टिकट की बुकिंग इसी ऐप से होती है इसे 9 अगस्त 2002 को शुरू किया गया था । इस सेवा के पहले दिन 27 टिकट बुक हुई थी । इसके साथ ही अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को रेलवे का अलग UTS मोबाइल एप डाउनलोड करना पड़ता है। इसके एक करोड़ से अधिक उपयोग करता है । इस ऐप से प्लेटफार्म टिकट के अलावा पास भी बुक करने की सुविधा मिलती है।
- नेशनल ट्रेन इकवायरी सिस्टम ( NTES) ट्रेन की स्थिति की जानकारी ।
- रेल मदद – ट्रेन वह स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा से संबंधित शिकायत व सुझाव ।
- रेल सारथी – ट्रेन में उपलब्ध सुविधा से संबंधित शिकायत
- आईआरसीटीसी ई कैटरिंग फूड ऑन ट्रेक – यात्रा के दौरान ऑनलाइन खानपान सुविधा ।
- आईआरसीटीसी टूरिज्म पर्यटक ट्रेन वह अन्य सुविधा
- आईआरसीटीसी एयर विमान टिकट बुकिंग की सुसुविधा
यह भी जाने :
भारत व पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मालदीव के तीनों मंत्री निलंबित
राम मंदिर का इतिहास : जानिए कोन है वर्तमान में राम के वंशज
मुसाफिरों की राह आसान करेगा रेलवे का सुपर एप : ये सुविधा भी होगी उपलब्ध
उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी और रेलवे के तरफ से जारी होने वाले नए ऐप (सुपर ऐप ) के बारे में जानकारी आपको पंसद आयी होगी । हमें उम्मीद है कि यह खबर आपके काम की है खबर अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।
[…] मुसाफिरों की राह आसान करेगा रेलवे का स… […]