News am India

Motorola New 5G Mobile Phone लॉन्च : सबसे सस्ते फोनो में से एक, जानिए क्या है खुबिया

Motorola New 5G Mobile Phone लॉन्च : सबसे सस्ते फोनो में से एक, जानिए क्या है खुबिया

Moto G34 5G : 50 MP कैमरा,5000 mAh  बैटरी 120 hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला का ये फोन 

जिस तरह भारत की जनसंख्या बहुत अधिक है । उसको देखते हुए स्मार्टफोन की डिमांड भी मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ रही है और इसी सिलसिले में मोटोरोला ने अपना नया सबसे सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है । वो भी बेहतरीन फीचर्स के साथ । लॉन्च होते ही इस फोन के बारे में लोगों में उत्सुकता भी देखने को मिल रही है । और गूगल सर्च में फोन का नाम ट्रेंडिंग में चल रहा है । बता दे की यह कंपनी का बजट फोन है। जिसमें 50 MP कैमरा, 5000 mAh  बैटरी और 120 हज डिस्प्ले मिलता है ।
यहां से खरीदें –  https://amzn.to/3yu0g4O

क्या है खास : 

इस फोन में तीन कलर ऑप्शन है  ब्लू , चारकोल ब्लैक और ओसियन ग्रीन

मोटरोला कंपनी इस फोन को 17 जनवरी से सेल के के लिए मार्केट और ई-कॉमर्स कंपनियों में उपलब्ध कराएगी, जिसे आप भारत में फ्लिपकार्ट, मोटरोला इंडिया वेबसाइट और रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीद सकते हैं ।

मोटरोला कंपनी इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लाई है। जिसमें 4GB RAM  प्लस 128 जीबी स्टोरेज और 8GB RAM  प्लस 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन शामिल है ।

कितना है Price :

मोटो g34 5G दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है 4GB RAM  प्लस 128GB स्टोरेज इसकी कीमत 10999 रुपए है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर के बाद इसे 9999 रुपए में खरीदा जा सकता है।  8GB RAM  प्लस 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11999 है । लेकिन एक्सचेंज ऑफर के बाद इसे ₹10999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में अवेलेबल है  ब्लू, ओसियन ग्रीन और चारकोल ब्लैक

यहां से खरीदें –
https://amzn.to/3yu0g4O

Moto G34 5G फीचर :

मोटरोला के इस फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं पहले कैमरा 50 मेगापिक्सल का । दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरा के साथ एलइडी फ्लैश भी आपको देखने को मिलता है । सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

कनेक्ट करने के लिए 5G वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो जीपीएस, 3.5 mm  हेडफोन जैक और USB टाइप C पोर्ट ।

सिक्योरिटी – सीक्योरिटी के लिए साइट माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक ।

सेंसर – एक्सीलरोमीटर एंबिएंट लाइट जायरोस्कोप सेंसरएंबिएंट लाइट जायरोस्कोप सेंसर हब, E -कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंटर

साउंड –  डॉल्बी एटमॉस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स

मोटरोला के इस फोन में 5000 mAh  की बड़ी बैटरी आपको देखने को मिलेगी जो लंबे समय तक चलेगी । इसमें 20 वाट टर्बो पावर का चार्जरभी है जिससे आप फोन को जल्दी चार्ज कर सकते हैं ।

फोन का वजन 179 ग्राम से 181 ग्राम तक है ।

प्रोसेसर – प्रोसेसर इसमें आपको एंड्रोनो 619 सीपीयू 8GB राम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेस मिलता है ।

डिस्प्ले इस डिवाइस में 6.5 इंच आईपीडिस्प्ले इस डिवाइस में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्पले है। जिसमें एचडी प्लस रेजोल्यूशन 500 नाइट्स ब्राइटनेस भी है ।

यहां से खरीदें –  https://amzn.to/3yu0g4O

 

यह भी जाने  : 

Top 5 Upcoming Mobile Phones in 2024 : इनके फिचर जानकर हो जोओगे हैरान

आम आदमी का सपना TATA ने किया पुरा इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही Nano : कीमत जानकर हो जाओगे हैरान…..

 

Motorola New 5G Mobile Phone लॉन्च : सबसे सस्ते फोनो में से एक, जानिए क्या है खुबिया

हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । अगर आप भी नया फोन प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 10000 के आस पास है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट है अगर आपके दोस्त या रिस्तेदार भी 10000 के बजट में 5G स्मार्ट फोन रहा रहे तो इस खबर को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । और ऐसे ही अपडेटेड खबरे सबसे पहले आप तक पहुँचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Exit mobile version