India Women vs Australia Women : जानिए क्या रहा नतीजा
अलीशा के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत से जीते लगातार तीसरी श्रीलंका
तीसरी महिला T20 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया :
प्लेयर ऑफ द मैच एनाबेल सदरलैंड 12 रन देकर 2 विकेट और जॉर्जिया वेयर 24 रन देकर शानदार 2 विकेट के गेंदबाजी के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज कप्तान एलिसा हिली (55) के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे महिला T20 मैच में भारत को 7 विकेट से हराया उसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला 2 – 1 से जीत ली । ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लगातार तीसरी बार T20 श्रृंखला जीती है।
https://youtu.be/WDFT6qyIa78?si=0hSkEjHv1_QpM_tl
क्या रहा मैच का पुरा हाल :
भारतीय टीम 1 विकेट पर 51 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन फिर बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाए। रिचा घोष (34) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए, जिससे टीम 6 विकेट पर 147 तक पहुंच पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 और में तीन विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हिली ने चौथे ओवर में तिताश की गेंद पर तीन चौके लगाए । उन्होंने बेथ मुनी के साथ 10 ओवरों में 85 रन जोड़ दिए थे। दीप्ति 32 रन देकर एक विकेट लिया और हिली को पगबाधा करके पहले सफलता दिलाई। फिर पूजा वस्त्राकर ने ताहिला मैग्रा ( 20 ) व पेरी को आउट करके टीम को राहत दिलाई, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं था ।
शेफाली ने लगाए एक ओवर में तीन चौके :
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी । शेफाली ने गैरथ को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में तीन चौके लगाए। वह स्कत की गेंद पर आउट हो गई सैफ अली मंधाना ने पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी निभाई शेफाली के आउट होने के बाद मंधाना ने स्कोर बोर्ड चलाना जारी रखा ।
6 रन के अंतराल में गिरे 3 विकेट :
पावर प्ले के बाद मेहमान टीम ने 6 रन के अंतराल के दौरान भारत के तीन विकेट निकाल लिए । सदरलैंड ने जेमिमा को (0) आउट करके दूसरा विकेट 7 रन पर गिरा दिया, मंधाना (29) वेयरहेम (2/24) की गेंद पर गार्डनर को कैच दे बैठी । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को सदरलैंड ने बोल्ड किया ।
आखिरी ओवर में आउट हुई रिचा :
आखरी ओवर में उम्मीद थी कि रिचा स्कोर को डेढ़ सौ ( 150 ) के पार ले जाएगी , लेकिन गार्डनर ने उन्हें बोर्ड कर दिया रिचा और अमनजोत ने छठे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई इसके बाद अमनजोत ने तीसरी गेंद पर चौका लगा दिया तो पूजा ने छक्का लगाया ।
150 वा अंतराष्ट्रीय T20 मैच खेला हिली ने :
99 रन पर आधी टीम पवेलियन में : दीप्ति शर्मा और रिचा जब खेल रही थी , तब लग रहा था कि टीम अच्छी स्कोर तक पहुंच जाएगी । घोष ने गार्डनर के गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे । लेकिन इस बीच दीप्ती ( 14 ) ने उनका साथ छोड़ दिया और वह वारहम की गेद पर मैग्रा को कैच दे बैठी । दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की और 99 रन पर आधी टीम पावेलियन लोट गयी ।
मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड :
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है । मोहम्मद सभी ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया उसका फल उन्हें 2024 में अर्जुन अवार्ड से मिला । मोहम्मद शमी ने साल 2023 में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था साथ ही उन्होंने वर्ल्ड मैं भी सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
यह भी जाने :
T 20 World Cup 2024 Schedule : जानिए कब है भारत
विराट कोहली पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले क्रिकेटर :
India Women vs Australia Women : जानिए क्या रहा नतीजा
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । खबर अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।