News am India

नजफगढ़ जल्द होगा जाम मुक्त : एलिवेटेड कॉरिडोर से होगा कायाकल्प

नजफगढ़ जल्द होगा जाम मुक्त : एलिवेटेड कॉरिडोर से होगा कायाकल्प

हरियाणा बॉर्डर तक पहुंचना होगा आसान परियोजना को यूटीपेक ने दी मंजूरी जल्द जारी होगा टेंडर :

नजफगढ़ समेत दिल्ली – हरियाणा बॉर्डर को जाम मुक्त करने की कवायत दिल्ली सरकार ने शुरू कर दी है। इसके लिए नजफगढ़ की फिरनी रोड पर करीब 4.8 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार करने की योजना है । इस परियोजना को बीते दिनों यूटीपेक ने मंजूरी दे दी है ।

धरातल पर उतारने के लिए पीडब्ल्यूडी ने अब इसकी वित्तीय मंजरी समेत दूसरी अनुमतिया लेने की दशा में काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के साथ ही इसका टेंडर जारी होगा। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 800 करोड़ रुपए है ।

दरअसल दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 77 ट्रैफिक हॉटस्पॉट की पहचान की थी, जिनकी आवाजाही बेहतर करने की दिशा में काम करना था इसमें सबसे ऊपर नजफगढ़ इलाके को रखा गया। 2 साल से इस पर पीडब्ल्यूडी काम भी कर रहा है। अलग-अलग तरीकों को आजमाने के बावजूद भी आवाजाही में कोई बड़ा सुधार नहीं आया। इसके बाद बीते साल फिरनी रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार करने की योजना बनाई गई।

डिजाइन के साथ निर्माण संबंधी प्रक्रियाओं का अध्ययन करने के लिए इलाके का ड्रोन से सर्वे किया गया इसका डिजाइन तैयार कर पीडी्ल्यूडी ने यूटीपेक में रखा अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड , कॉरिडोर परियोजना में फुटपाथ , साइकिल लेने राहगीरों के लिए क्रॉसिंग फुटओवर ब्रिज आदि बनाई जाएंगे इसमें साथ रैंप अप और डाउन के होंगे। इसके बनने से बाहरी दिल्ली खासकर नजफगढ़ से हरियाणा जाने और आने वाले वाहन चालकों को फायदा होगा वह बिना जाम में फंसे कॉरिडोर से अपने गंतव्य जा सकेंगे ।

 

 

तीन दिशाओ से हरियाणा बॉर्डर को जोड़ती है नजफगढ़ की फिरनी रोड :

नजफगढ़ की फिरनी  रोड हरियाणा बॉर्डर को तीन तरह से जोड़ती है । इसमें नजफगढ़, झज्जर रोड,नजफगढ़- बहादुरगढ़- रोहतक रोड व नजफगढ़- गुरुग्राम रोड है। वही दो सड़के उत्तम नगर और नागलोई की तरफ जाती । सामान्य दिनों में यहां जाम की समस्या राहगीरों और वहां चलने के लिए बड़ी मुसीबत है कई बार वाहन चालक घंटे जाम की चपेट में रहते हैं। कई बार 4 मिनट के रास्ते को पार करने में 40 मिनट से भी ज्यादा लग जाता है वर्तमान में जाम की समस्या दूर करने के लिए रोड पर वन वे व्यवस्था लागू है। लेकिन इससे जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।

अतिक्रमण डाल सकता है निर्माण कार्य मैं अड़चन :

वर्ष 2012 में फिरनी रोड को पीडब्लूड़ी को सौंपी गई थी। करीब दो किमी लंबी इस सड़क की चौड़ाई 30 लीटर है, लेकिन अतिक्रमण के चलते इसकी चौड़ाई 20 से 22 मी हो गई है ।ऐसे में परियोजना के निर्माण कार्य शुरू होने से पहले यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए कई लोगों को नोटिस भेजा गया है । अधिकारियों का कहना है कि जल्द से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा।

परियोजना के तीन प्रमुख यातायात जंक्शन :

कॉरिडोर के तीन प्रमुख यातायात जंक्शन है इसमें दीन बंधु छोटू राम चौक, नजफगढ़ कपासहेड़ा चौराहा यहां पर राहगीरों के लिए क्रॉसिंग बनाई जाएगी। एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से नजफगढ़ फिरनी रोड, कपासहेड़ा रोड, और बहादुरगढ़ रोड पर वाहनों को जाम से राहत मिलेगी। इससे नजफगढ़ ,प्रेम नगर ,न्यू गोपाल नगर गोपाल नगर एक्सटेशन, धरमपुरा, न्यू रोशनपुरा और  लोकेश पार्क सहित आसपास के क्षेत्र की 200 से अधिक कॉलोनी के लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े : 

इसरो ने रचा इतिहास : अब दिन हो या रात सूर्य हमारी आँखों से नहीं होगा ओझल

राम मंदिर में हमले की साजिश नाकाम : आरोपी बाबरी मस्जिद के फैसले से थे नाराज 

 

नजफगढ़ जल्द होगा जाम मुक्त : एलिवेटेड कॉरिडोर से होगा कायाकल्प

हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

 

Exit mobile version