उत्तर भारत में ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़े : जानिए कितने दिन और रहेगा सर्दी का सितम
उत्तर भारत में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड चार दिन और रहेगा सर्दी का सितम :
उत्तर भारत में ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर पश्चिम से पूर्वोत्तर भारत तक लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाप का सहारा ले रहे हैं। न्यूनतम तापमान रोज गोता लगा रहा है शनिवार को उत्तर भारत में ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक घना कोहरा छाया रहा इसके कारण उड़ानों वह ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 4 दिन घने कोहरे और शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली , उत्तर प्रदेश , उत्तरी मध्य प्रदेश , राजस्थान के कुछ और बिहार के इक्का दुक्का क्षेत्रो मैं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से कम रहा सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.00 डिग्री सेल्सियस हरियाणा के नारनौल, दिल्ली के आयानगर और यूपी के कानपुर में दर्ज किया गया। दिल्ली में सीजन की सबसे सर्द सुबह रही और सफदरजंग मैं न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । एक दिन पहले शुक्रवार को 3.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था।
येलो व ऑरेंज अलर्ट :
येलो और ऑरेंज अलर्ट आज और कल के लिए रहेगा । पंजाब से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों रविवार और सोमवार को अधिक घने कोहरे का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल, उत्तराखंड,बिहार, उत्तर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान,असम,मेघालय,मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है । वही हरियाणा, चंडीगढ़,पंजाब, पश्चिम मध्य प्रदेश,पश्चिमी पूर्वी यूपी में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
100 ट्रेने, 250 उड़ाने प्रभावित :
घने कोहरे के कारण दिल्ली में 100 ट्रेनों व 250 उड़ानों पर असर पड़ा रेलवे के मुताबिक ये ट्रेने अपने तई समय से एक से 6 घंटे की देरी से पहुंची। इनमें मुंबई सीएसएमटी – अमृतसर, स्वराज मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस और इंदौर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है।
कश्मीर घाटी गुरेज में हल्की बर्फबारी :
कश्मीर घाटी के गुरेज सेक्टर में शुक्रवार – शनिवार की दरम्यानी रात को हल्की बर्फबारी हुई। घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी से लोगो को राहत मिली है । हालांकि यह भी बहुत कम है लद्दाख के द्रास सेक्टर में भी हल्की बर्फबारी हुई।
यह भी जाने :
11 दिन बाद नहर में मिला मॉडल दिव्या पाहुजा का शव
गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने एनडीआरफफ की मदद से मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या की 11 दिन बाद भाखड़ा नहर में फेके गए शव को टोहाना के कूदनी हेड से बरामद किया है । बहन नैना ने हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान की है दिव्या के सर तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं घटनाक्रम के अनुसार 1 जनवरी को होटल में दिव्या की हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी होटल व्यवसाय अभिजीत सिंह ने अपने साथी बलजीत को शव ठिकाने लगाने का काम सोपा था । इस पर पटियाला क्षेत्र में बलजीत ने दिव्या पाहुजा के शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया था । बलजीत को गुरुग्राम के क्राइम ब्रांच ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था उसी ने पुलिस को शव नहर में फेंकने की बात बताई थी इसके बाद पुलिस ने एनडीआरफफ की मदद से पटियाला से लेकर खनोरी और टोहाना के बीच भाखड़ा नहर में सर्च अभियान चलाया एनडीआरफफ की टीम ने जांच की वहां जाल में फंसा शव मिला दिव्या के हाथ पर बने टैटू की फोटो खींचकर उसकी बहन नैना के पास भेजी गई इसके बाद नैना ने शव की पहचान की ।
ये भी पढ़े :
अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्पताल : वजह आपको भी पता होनी चाहिए
जानिए कब तक बनेगा भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : ये है सबसे बड़ी वजह
उत्तर भारत में ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़े : जानिए कितने दिन और रहेगा सर्दी का सितम
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी अगर खबर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।