Numerology Prediction 2025 : आपके डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से आज जानेंगे कैसा रहेगा साल 2025 और क्या खास होने वाला है आपके लिए।
न्यूमैरोलॉजी के हिसाब से साल 2025 को रूल करेगा नंबर 9।यानी जो यूनिवर्सल ईयर है वो है 9। लेकिन आपके डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से आपके लिए यूनिवर्सल नंबर कुछ और हो सकता है। आप अपना यूनिवर्सल नंबर कैसे निकाले उसका फार्मूला कुछ इस प्रकार है – DD + MM + UY
DD = date of birth
MM = आप किस महीने पैदा हुए
UY = यूनिवर्सल ईयर
उदाहरण के लिए = 16/05/1998 एक डेट ऑफ बर्थ है। इस डेट ऑफ बर्थ में DD + MM + UY वाला फार्मूला लगाते है।
16+05+9 = 30
30 को अगर हम सिंगल डिजिट में लाते है तो 3+0 = 3
तो जिसकी डेट ऑफ बर्थ 16/05/1998 है उसके लिए ये साल 3 से रूल होगा। ऐसे ही आप भी अपना UY ( यूनिवर्सल नंबर ) निकाल ले।
अब शुरुआत करते हैं नंबर 9 से जो की 2025 को रूल करेगा। नंबर 9 को रूल करता है मंगल। यानी ये साल मंगल का है और अग्रेशन का है। इस साल का जो थीम है वह फिटनेस का भी है इसके आलावा इस साल आपको बहुत तेजी से आगे बढ़ना है और सारे काम करने हैं। ये साल बहुत तेजी से जायेगा।
यह साल मंगल का है यानी अग्रेशन का है इस साल बहुत सारे लड़ाइयो के बारे में आपको सुनने को मिलेगा। बहुत सारे war हो सकते हैं।
इस साल बहुत सारे बिजनेस आएंगे स्टार्टअप्स आएंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे। हेल्थ केयर इंडस्ट्री के लिए यह साल बहुत ही बढ़िया है और जो लोग इस व्यसाय से जुड़े हैं उनको बहुत सारा फायदा हो सकता है।
इस साल भी बहुत सारे नए स्कैम नजर आएंगे। बहुत सारे लोगों के साथ धोखाधड़ी होने की संभावना है।
9 नंबर मंगल का है और मंगल यानी लाल ! तो इस साल बहुत सारी ऐसी खबरें सुनने में आएंगे जहां पर गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
आपकी पर्सनल लाइफ कैसे रहेगी
अब बात करते हैं कि आपकी पर्सनल लाइफ कैसे रहेगी। आप सभी ने अपना पर्सनल ईयर नंबर निकाल लिया है तो –
पर्सनल ईयर 1
जिसका भी 1 नंबर आया है इस साल के लिए उसका थीम है न्यू बिगनिंग का है। ये साल के लिए आप पहले से तय कर चुके होंगे मुझे नए बिजनेस में जाना है मुझे नई जॉब में जाना है। नए शहर में जाना है पढ़ने के लिए, यानी थीम रहेगा नए शुरुवात कि। इसके अलावा कई क्षेत्रों में नई चीजों के लिए आप आकर्षित होंगे। इसके आलावा अपने रिलेशनशिप में भी आपको कुछ न्यू नेस चाहिए।
नंबर 1 रिप्रेजेंट करता है सूर्य को यानी यह साल आप अकेले रहेंगे अकेले गिरेंगे और अकेले उठाएंगे। इस साल आप यह भी देखोगे कि आप आवाज उठाना सीख गए हैं आप गलत को गलत और सच को सच कहने की हिम्मत भी दिखाओगे।
आपका पर्सनल ईयर तो एक है अगर आपका मूलांक 8 है या 4 है तो यह साल आपके लिए कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है। आपको पेट से रिलेटेड बीमारी भी हो सकती है। बाकी जिनका मूलांक 1 है 2 है 3 है 5 है 6 है या 7 है तो उनके लिए यह साल बहुत बढ़िया रहेगा।
इससे स्पष्ट होता है अगर आपका पर्सनल ईयर 1 आया है तो आपको नई शुरुआत करनी है।
उपाय
।हैसूर्य की रोशनी में थोड़ा वक्त रोजाना जरूर बिताये आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
पर्सनल ईयर 2
पर्सनल ईयर अगर आपका 2 आया है तो इस साल का आपका थीम फ्रेंड्स, फैमिली और पीस ( शांति) का होने वाला है। इस साल आप पाओगे की आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने का ज्यादा समय मिलेगा। आपको नए दोस्त मिलेंगे और हो सकता है आपको नया पार्टनर भी मिले। 2024 में जो आपने किया है 2025 में आपको वही चीज आगे बढ़ानी है।
इस साल जो भी आपके टारगेट होंगे वह आपको आसानी से मिल जाएंगे।
अगर आपका मूलांक 9 है तो यह साल रिलेशनशिप में आपके लिए चैलेंज ला सकता है। अगर आपका मूलांक 8 है तो यह साल आपके फाइनेंस में बिजनेस में थोड़ा धीमापन ला सकता है। अगर आपका मूलांक 4 है तो आप अकेले भी पढ़ सकते है।
इन मूलांकों को छोड़कर अगर आपका मूलांक कुछ भी है तो इस साल आप बहुत मजे करेंगे।
उपाय
मेडिटेशन करें आप इसे रिलैक्स फील करेंगे।
पर्सनल ईयर 3
यह साल पढ़ाई लिखाई का है 2025 के अंत तक आप तीन से 4 स्किल सिख जाएंगे। इस साल आप बहुत एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करेंगे। इस साल आपको बहुत सारे नए लोगों से और कई सारे पुराने लोगों से भी मिलना पड़ेगा। इस साल आप जितना लोगों से मिलेंगे, बातें करेंगे, स्माइल करेंगे यह साल उतना ही बेहतर आपके लिए होता जाएगा। नंबर तीन का साला आया है तो इस साल आप पाएंगे कि आपको बच्चे से रिलेटेड कुछ गुड़ न्यूज़ मिल सकती है।
अगर आपका मूलांक 6 है तो ये साल आपकी रिलेशनशिप और फाइनेंस के लिए उतना अच्छा नहीं है। अगर आपका मूलांक 8 या 9 है तो आपको इस साल लीवर या पेट से संबंधित कुछ बीमारी हो सकती है। इनके अलावा अगर आपका मूलांक कुछ भी है तो यह साल आपके लिए ज्यादातर अच्छा ही रहेगा।
उपाय
हल्दी का तिलक लगाए और हर चीज के लिए ग्रिटीट्यूड जरूर करें
पर्सनल ईयर 4
अगर आपका पर्सनल ईयर 4 आया है तो इस साल का आपका थीम रहेगा ‘फॉक्स इन वन थिंग’ । इस साल आप किसी ना किसी चीज में भटकेंगे और फॉक्स नहीं कर पाएंगे। यहा पर आपकी जिम्मेदारी बनेगी की आप उनको कहें इस साल नहीं अगले साल।थीम जैसे है फॉक्स इन वन थिंग तो अगर आप कहीं पर भी जॉब कर रहे हैं तो आपको फॉक्स करना है कि मैं इसी जॉब में कैसे आगे बढ़ सकूं और कैसे प्रमोशन लूं ।
इस साल आप शुरू से ही टेक्निकल चीजों की तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे। अगर आपका मूलांक 1 है 2 है या 9 है तो आपके लिए यह साल बहुत खास नहीं होगा। 6,7 और 8 मूलांक वालों के लिए ये साल बहुत अच्छा रहेगा। इसके अलावा 5 मूलांक वालों के लिए ये साल हल्का सा रहेगा ना ज्यादा अच्छा ना ज्यादा बुरा।
उपाय
खुद पर कंट्रोल रखें ईमानदारी से काम करें और खुद को पॉजिटिव रखने के लिए कुछ एफर्मेशन की मदद लें।
पर्सनल ईयर 5
अगर आपका पर्सनल ईयर 5 आया है तो इस साल आपका कुछ भी अच्छा, कुछ भी खराब, कुछ भी बहुत अच्छा, कुछ भी बहुत खराब हो सकता है। नंबर पांच के वजह से इस साल आप हर एक जगह पर अच्छे से ध्यान लगाएंगे।
अगर आपका मूलांक 7 है 2 है 9 है तो आपको थोड़ा बुरी खबर मिल सकती है। इसके अलावा अगर आपका मूलांक कुछ भी है तो आपके लिए अच्छा ही होगा।
नंबर पांच आपका है तो इस साल आपका थोड़ा सा वजन बढ़ेगा। आपको अपने हेल्थ पर थोड़ा फोकस करना होगा। यह साल आपको खूब ट्रैवल भी कराएगा और बहुत सारे नए जगह पर भी लेकर जाएगा।
उपाय
आपको अपने मन को स्टेबल रखना है और शांत रहना है।
पर्सनल ईयर 6
अगर आपका पर्सनल ईयर 6 आया है और आपकी उम्र शादी की हो गई है तो ये साल शादी के लिए अच्छा है। अगर आपकी शादी हो गई है तो यह साल आपके मां-बाप बनने के लिए भी अच्छा है। इस साल आपके परिवार में कोई नया सदस्य आएगा और आपका परिवार बड़ा होगा। नंबर 6 वालों के लिए इस साल का थीम है ट्रैवल एंड एक्सप्लोर का। इस साल आप घूम कर बहुत कुछ सीखने वाले है। इस साल आपका बहुत खर्चा होगा। आप पैसा बचाने का सोचेंगे लेकिन किसी ना किसी कारण से पैसा नहीं बचेगा।
अगर आपका मूलांक 3 और 9 है तो आपको हो सकता है नकारात्मक परिणाम मिले। इसके अलावा आपका मूलांक कुछ भी है तो आप पाएंगे यह साल आपके लिए बहुत बेहतर रहा है।
उपाय
विनस से जुड़ी चीज जैसे पिक और व्हाइट कलर अपनी लाइफ में ऐड ऑन करें। याद रहे की खुद को वेल मेंटेड रखें ।
पर्सनल ईयर 7
अगर आपका पर्सनल ईयर 7 आया है तो आपको बहुत सारी कंफ्यूजन रहेगी। नंबर 7 बहुत कन्फ्यूजन का रहता है। नंबर 7 अध्यात्म का भी है तो इस साल आप आध्यात्म की तरफ बढ़ेंगे।नंबर 7 रिसर्च का है तो इस साल बहुत सारे लोग ज्योतिष विद्या सीखने के लिए भी आगे बढ़ेंगे।
इस साल किसी विपरीत जेंडर के चक्कर में आपका नाम खराब हो सकता है। तो इसके लिए आप जरूर सावधानी बरते।
अगर आपका मूलांक 1, 3, 4, 5, 6 और 9 है तो आपके लिए यह साल अच्छा रहेगा। इसके अलावा जितने भी मूलांक है उनके लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहेगा। अगर मूलांक
पर्सनल ईयर 8
अगर आपका पर्सनल नंबर 8 आया है तो यह साल पैसे का है और छोटा-मोटा पैसा नहीं इस साल आपके पास बड़ा पैसा आएगा । पैसा लेकिन कुछ बेच कर आएगा। हो सकता है आप अपना वक्त बेचे या आप अपनी कुछ प्रॉपर्टी बेचे। यह साल आपसे बहुत मेहनत भी कराएगा। इस साल 8 और 9 दोनों आ रहे हैं तो इस साल आप अपनी फैमिली कंडीशन को भी बहुत ऊपर लेकर जाएंगे। यह साल बदलाव का भी है हो सकता है आपकी जगह बदले या आपके दोस्त बदले। यह साल आपकी जॉब भी बदलवा सकता है और हो सकता है आपके बिजनेस को भी बदलवा सकता है।
अगर आपका मूलांक 1 है तो हेल्थ के नजरिये से आपके लिए यह साल इतना अच्छा नहीं है। वहीं पर अगर आपका मूलांक 2 है तो आपके लिए इमोशनली ये साल इतना अच्छा नहीं रहेगा। बाकी मूलांक के लिए यह साल अच्छा रहेगा।
उपाय
जितना आप दान पुण्य के कर्म करेंगे, सेवा भाव रखेंगे उतना ही शनिदेव आपसे प्रसन्न होंगे और आपको मुसीबत से बचाएंगे।
पर्सनल ईयर 9
अगर आपका पर्सनल ईयर 9 है तो इस साल आप पाएंगे कि जो भी आपका बिखरा हुआ था आप इस साल उसे समेटेंगे और आगे बढ़ेंगे। इस आप जीस चीज को पाना चाहेंगे उस पर खूब मेहनत करेंगे और उसे पा लेंगे। 9 नंबर के लिए थीम होगा एंगर, अग्रेशन
नंबर 9 अगर आपका आ गया है तो हो सकता है आपकी लड़ाई भी हो सकती है। इस साल अगर आपने फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया तो गर्मी से होने वाली प्रॉब्लम आपको पकड़ लेगी। इस साल आप पाएंगे कि बहुत सारे लोगों को बीपी की दिक्कत हो गई है।नंबर 9 का साल है तो आप में से कुछ लोग पढ़ाने में इंटरेस्ट रखेंगे।
अगर आपका मूलांक 1 है तो यह आपके लिए वरदान साबित होगा। मूलांक 2 को प्रेम से संबंधित दिक्कत हो सकती है। मूलांक 4 वाले लीगल तरीके से फस सकते हैं मूलांक अगर आपका 9 है तो आपको बहुत गुस्सा आ सकता है। इसके अलावा जितने भी मूलांक है उनके लिए यह साल अच्छा रहेगा।
उपाय
हनुमान जी की पूजा करें इससे आपको चैलेंज को फेस करने में मदद मिलेगी।
ये भी जाने
ISRO PSLV-C60 Launch : भारत ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास
Budget 2025 : Income Tax Relief बजट 2025 में इनकम टैक्स वालों को मिलेगी छूट !