PM Modi Very Powerful : पीएम मोदी बेहद ताकतवर, अब हमें चीन से क्या डरना
अंजों डर, किस बात का हर… हमें अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद ताकतवर हैं, फिर चीन हो या कोई और देश, डरने की कोई बात ही नहीं है। अब चप्पे- चप्पे पर भारतीय सेना का पहरा है। हम चैन की नींद सोते हैं। पहले की बात और थी, अब हालात बदल गए हैं। यह बात अब पूरी दुनिया को सम्हा लेनी चाहिए।
ये शब्द हैं अरुणाचल प्रदेश के अर्जा जिले के प्रथम गांव काहो के गांवबूढ़ा (सरपंच) खिति मियोर के, जो दूर पहाड़ पर भारतीय सेना को ओर इशारा करते हैं और कहते है। हैं… देख रहे हैं हमारी ताकत। मियोर कहते हैं, अब. कोई चिंता नहीं है। हमने भी हर तरह की ट्रेनिंग ले रखी है। जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों पर टूट पड़ेंगे। हमारे प्रधानमंत्री अब किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं।
अब 24 घंटे मिल रही बिजली, बन रहीं सड़कें
मियोर कहते हैं, जब से भारत सरकार ने देश के सीमावर्ती गांवों में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम चलाया है, तबसे हमारे गांव काही, जो प्रथम गांव है का विकास होने लगा है। मोदी सरकार के आने के बाद से सब कुछ चदल गया है। अब 24 घंटे बिजली है, सड़कें बन रही हैं, मोचाइल सेवा शुरू हो गई है। हर तरफ विकास का बयार बह रही है। गांव में स्कूल बना, पुस्तकालय बना है। बच्चों के खेलने के लिए सुविधाएं मिल रही हैं। स्वास्थ केंद्र बना। अब हाईवे आ रहा है। क्षेत्र का बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। वाइब्रेट विंजेल कार्यक्रम से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। गांव में होम स्टे बन रहे हैं। पर्यटकों की संख्या चढ़ने लगी है। सरकार होम स्टे वालों को ट्रेनिंग दे रही है। इससे गांव के युवाओं को गांव में ही रोगजार मिल रहा है।
विकास की कहानी प्रेम की जुबानी
जिस गांव में कुछ वर्ष पहले तक बिजली और कुछ माह पहले तक मोबाईल नेटवर्क नहीं था, वहां बैठकर आज प्रेम टैबलेट पर काम कर रहे हैं। प्रेम कहते हैं, मुझे देखकर ही अंदाजा लगा सकते है कि पिछले कुछ वर्षों में गांव का विकास कहां से कहां पहुंच गया है।
■ अब अंधेरे में खाना नहीं बनाना पड़ता
गांव में एक दुकान बलाने वाली रंगमंग मियोर कहती हैं, बिजली होने से बच्चों की पढ़ाई आसान हो गई है। हमको रात में अंधेरे में खाना नहीं बनाना पड़ता। मोबाइल नेटवर्क से विकास को चार चांद लग गए हैं। पेमेंट करने में अब कोई परेशानी नहीं होती। पहले से काम ज्यादा हो रहा है। अमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है।
Bulldozer Kaarvayi : बुलडोजर कार्रवाई असांविधानिक, जज नहीं बन सकते अधिकारी : सुप्रीम कोर्ट
धांसू लुक और गजब के फीचर के साथ आईफोन को टक्कर देने आया Oppo का Find X8 pro
हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।