PM Modi : बुजुर्गों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज 51 हजार युवाओं को दिए नियुक्तिपत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती और नौवें आयुर्वेद दिवस पर देश के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। आय के भेदभाव के बिना सभी बुजुर्ग अब आयुष्मान योजना के दायरे में आएंगे और उन्हें 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा। इसके लिए बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा। पीएम ने इस मौके पर देश को 12,850 करोड़ की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात दी। वहीं, एक अन्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दीपोत्सव के पहले दिन विभिन्न सरकार विभागों व संगठनों में नौकरी पाने वाले 51 हजार युवाओं को नियुक्तिपत्र भी सौंपे।
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, युवाओं का कौशल प्रशिक्षण सरकार की प्राथमिकता है। युवा कुशल और बुजुर्ग सेहतमंद होंगे, तभी देश विकसित भारत की राह पर आगे बढ़ पाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। आज धन्वंतरि जयंती पर ये गारंटी पूरी हो रही है। यह ऐसी योजना है, जिसमें गरीब से लेकर उत्त्व वर्ग तका के परिवार को इसका लाभ मिलेगा।पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में देश ने आयुर्वेद के ज्ञान को आधुनिक चिकित्सा के साथ जोड़कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखा है। पीएम ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का लोकार्पण भी किया।
प्रधानमंत्री ने किया एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ
धन्वंतरि जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। इसके साथ हेली एंबुलेंस डी एम्स ऋषिकेश हेली एंबुलेंस सुविधा वाला देश का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान बन गया है। मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान दिल्ली में आयोजित समारोह में इसका शुभारंभ किया। केंद्र व राज्य सरकार को साझेदारी से एम्स ऋषिकेश से संचालित होने वाली हेली एंबुलेंस सेवा योजना को संजीवनी नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हेली एंबुलेंस योजना समूचे उत्तराखंड सहित देश के अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए भी संजीवनी साबित होगी। यह योजना ऐसे समये पर समर्पित की जा रही है, जब 150 से अधिक देश आयुर्वेद दिवस मना रहे हैं।
दिल्ली में बुजुर्ग लाभार्थी को आयुष्मान वय वंदना कार्ड देते पीएम मोदी। देश के विभिन्न राज्यों से आए पांच बुजुर्गों को कार्ड देकर प्रधानमंत्री ने योजना की शुरुआत की।
New Mahindra Thar 5 Door :अपने गजब लूक से मचाया तहलका लेकिन ये खामी आपको पता नही होगी
New Mahindra Thar 5 Door :अपने गजब लूक से मचायातहलका लेकिन ये खामी आपको पता नही होगी
हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी। खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे और ऐसे ही अपडेट खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।