Reservation : उत्तराखंड में राजयस्तरीय खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 4% आरक्षण
राजयस्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करी की राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को भी सरकारी नौकरी में 4% आरक्षण मिलेगा इस खबर से युवा खिलाड़ियों के बीच खुशी का माहौल है ।
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में पदक विजेता खिलाड़ियों को डीबीटी से करीब 11 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वही जिला स्तर पर खेलो में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी स्पोर्ट्स किट दी जाएगी ।
पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा खेल महाकुम्भ में खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर तक प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इससे राज्य में खेल संस्कृति विकसित करने में मदद मिल रही है उन्होंने कहा पिछले वर्ष खेल महाकुंभ में सवा 3 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, इस बार नया रिकॉर्ड बनाना है।
खेल् मंत्री रेखा आर्य ने करी ये घोसणा
उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले एथलीट को ₹100000 के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
पर्वतारोही अमीषा को 50 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया
राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर उत्तराखंड की पर्वतारोही अमीषा चौहान को 50 लाख रुपए का नगद पुरस्कार खेल मंत्रालय की ओर से दिया गया। अमीषा अगले साल 6 से 14 जनवरी तक यूरोप के स्लोवाकिया में आयोजित होने वाले डेफ ओलंपिक में स्किंग चैंपियनशिप में प्रतिभा करेगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाली अमीषा देश की एकमात्र महिला खिलाड़ी है।