News am India

Rohit Sharma : कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म पर उठे सवाल पिछले 6 माचो में बनाए मंत्र 46 रन

Rohit Sharma : कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म पर उठे सवाल पिछले 6 माचो में बनाए मंत्र 46 रन

गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले दिग्गज गावस्कर और शास्त्री ने कहा, रोहित ओपनिंग पर लौटें

गाबा की तेज पिच पर 14 दिसंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट मैन से पहले कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म को लेकर दबाव में हैं। एडिलैंड में रोहित ने सिर्फ 3 और 6 रन की पारियां खेली। उन्होंने पिछले तीन टेस्ट की छह पारियों में सिर्फ 46 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 18 रन है। 1-1 से बराबर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी के लिए रोहित का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।

मुश्किल यह है कि रोहित एडिलेड में अपने नियमित स्थान ओपनिंग पर नहीं उतरे। दिग्गज सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने तो यहां तक कह डाला कि रोहित को गाबा टेस्ट में ओपनिंग पर उतरना चाहिए। हिटमैन की कप्तानी में लगातार चौथा टेस्ट हारे: रोहित फॉर्म को लेकर ही दबाव में नहीं हैं बल्कि कप्तानी में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह अपनी कप्तानी में पिछले चार टेस्ट मैच हार चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से मिली हार ने रोहित की फॉर्म पर बुरी तरह असर डाला है।

यहां उन्होंने तीन टेस्ट की छह पारियों में 91 रन बनाए। बंगलूरू टेस्ट में उन्होंने 52 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन इसके बाद वह 20 का स्कोर पार नहीं कर पाए। पर्थ टेस्ट में वह पितृत्व अवकाश के चलते नहीं खेले। ऐसे में यशस्वी-राहुल को ओपनिंग का मौका मिला। दोनों ने पर्थ में अच्छा बदर्शन किया, इसके बाद रोहित और टीम प्रबंधन ने एडिलेड में ओपनिंग जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करने का फैसला लिया। एडिलेड में यशस्वी-राहुल भी नहीं चले। वहीं, रोहित मध्यक्रम में विफल रहे।

सेना देशों (द. अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में रोहित का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। गाबा में उनकी फॉर्म में वापसी चुनौतीपूर्ण होगी। रोहित ने 12 टेस्ट शतक लगाए हैं। इनमें एक

रोहित करेंगे वापसी, पूरा विश्वास : कपिल

गाबा टेस्ट से पहले दिग्गज कपिल देव ने रोहित शर्मा का बचाव किया है। कपिल का कहना है कि रोहित की वापसी करने की क्षमता पर संदेह नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्हें कहा, करिअर के इस मोड़ पर रोहित को साबित करने की भी जरूरत नहीं है। वह लंबे समय से अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में मैं उन पर किसी तरह का संदेह नहीं करूंगा। मुझे • उम्मीद है कि वह फॉर्म में वापसी करेंगे और यही सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

गावस्कर और रवि शास्त्री ने कहा है कि रोहित को गाबा टेस्ट में ओपनिंग पर उतना चाहिए, जिससे वह आक्रामक तरीके से खेलकर अपने को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। शास्त्री ने कहा, वह उन्हें ओपनिंग करते देखना चाहते हैं। उनकी शारीरिक भाषा बता रही है कि वह जकड़न में हैं। गावस्कर ने कहा, हम सभी जानते हैं कि राहुल ने पर्थ टेस्ट में क्यों ओपनिंग की, क्योंकि रोहित वहां खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने मध्यक्रम में रन भी नहीं बनाए, ऐसे में उन्हें ओपनिंग संभालना चाहिए। राहुल को नंबर पांच या छह के स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए। गावस्कर कहते हैं कि अगर गाबा में रोहित ने तेजी से रन बनाए तो वह वहां शतक भी बना सकते हैं।

 

Exit mobile version