Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Image 2024-11-17 at 9.20.26 AM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sambhal Case : संभल : मस्जिद के सर्वे पर बवाल, हिंसा 1 में तीन की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल

एसपीके पीआरओको लगीगोली,डिप्टीकलेक्टरका पैरटूटा,डीआईजी,संभलके डीएम,एसपीभी घायल

संभल। मुगलकालीन जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के विरोध में भारी बवाल हुआ। पुलिस और भीड़ के बीच संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई। भीड़ के जमकर पथराव और आगजनी के बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। संघर्ष में 20 पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी के पैर में गोली लगी है। संघर्ष के दौरान एक डिप्टी कलेक्टर का पैर टूट गया। डीआईजी मुनिराज जी, संभल के डीएम, एसपी और एसडीएम भी घायल हुए हैं।

तनाव को देखते हुए संभल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। मुरादाबाद रेंज के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, बवाल करने वालों में से कुछ लोगों ने गोलियां भी चलाई। सीओ स्तर के अधिकारी को कई पत्थर लगे। एक सिपाही को सिर में गंभीर चोट लगी है। जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल वाद में कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का सर्वे किया जा रहा है। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव की अगुवाई में टीम रविवार सुबह करीब 7 बजे जैसे हीसर्वे के लिए मस्जिद पहुंची तो भीड़ जुट गई। लोगों ने रविवार को छु‌ट्टी के दिन सर्वे किए जाने पर सवाल उठाए और टीम से लौटने की मांग की। हालांकि संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने सर्वे रोकने से इन्कार कर दिया। इस पर लोगों ने हंगामा व पथराव शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाकर सर्वे टीम को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस के आक्रामक होते ही उपद्रवी भागने गने लगे, लगे, परकुछ देर बाद भीड़ फिर जुट गई और दिन पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान छतों और से फायरिंग होने लगी।

भीड़ ने चंदौसी के सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में आग लगा दी। मौके पर पहुंची अन्य जिलों की पुलिस व पीएसी के साथ अधिकारियों ने उपद्रव करती भीड़ से मोर्चा लिया। इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे हालात बेकाबू रहे। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। मृतकों की पहचान नोमान (40), बिलाल (22), नईम (35) के तौर पर की गई है।

दो महिलाओंसमेत10 हिरासत में

संभल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के साथ पीएसी, आरआरएफ और आरएएफ को शहर में लगाया गया है। पुलिस ने बताया, हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दो महिलाओं समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

हिंसा करने वालों पर रासुका लगेगा

पुलिस ने बताया, हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत सख्त कार्रवाई होगी। जांच की जा रही है कि भीड़ में किस ओर से गोलियां चलाई गई, खासकर दीपा सराय इलाके में।

Sheikh hasina news : बांग्लादेश में हुआ सेना का तख्तापलट, बांग्लादेश से भागकर भारत पहुंची शेख हसीना

Infinix Hot 30 5G एक बजट स्मार्टफोन है जो बेहतरीन फीचर्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।

IPL Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है 

Royal Enfield : गजब लुक और फीचर्स के साथ आई रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350

हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

One thought on “Sambhal Case : संभल : मस्जिद के सर्वे पर बवाल, हिंसा 1 में तीन की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *