News am India

SCHOLARSHIP ALERT : जल्दी आवेदन कर लो वरना….

SCHOLARSHIP ALERT : जल्दी आवेदन कर लो वरना….

SCHOLARSHIP ALERT

ग्यारहवीं छात्रों के लिए नेक्स्टजेन एड्डु स्कॉलरशिप

अन्बर्ट एंड चंग गग्लोबल डिलिवरी सर्विस की ओर से 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों को नेक्स्टजेन एडु स्कॉलरशिप 2024-25 की पेशकश की जा रही है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक रूप से प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। आवेदक भारत के किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी स्कूल में नामांकित होना चाहिए। स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए छात्रों ने 10वीं न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। आवेदन करने वाले आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 3,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन शॉर्टलिस्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और टेलिफोनिक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनितों को 15,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। आवेदकों के पास 10वीं का प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, फीस रसीद व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

• आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून, 2024

■आवेदन लिंक: https://tinyurl.com/yafdtwwf

इंजीनियरिंग छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप

शेफलर इंडिया की पहल से छात्राओं के लिए होप इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसका उद्‌देश्य उन छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है, जिनकी पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर है। इसके तहत आवेदन करने के लिए छात्राओं को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान के इंजीनियरिंग प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में नामांकित होना चाहिए। शारीरिक रूप से विकलांग छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदकों ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 12वीं विज्ञान विषय से 60% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। छात्राएं कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन आदि कोर्स में अध्ययन के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय 5,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए। चयनितों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आवेदकों के पास 10वीं/12वीं के प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए। होप इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत मिलने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2024

■ आवेदन लिंक : https://tinyurl.com/2s7rk56k

डॉ. अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप प्रोग्राम

बडी4 स्टडी इंडिया फाउंडेशन की ओर से कमजोर वर्ग के मेडिकल इंजीनियरिंग के मेधावी छात्रों के लिए डॉ. अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें उच्च शिक्षा के साथ अपने पेशेवर कार्यक्रम को पूरा करने में सक्षम बनाना है। वित्तीय सहायता उन छात्रों को दी जाएगी, जो किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सार्वजनिक निजी इंजीनियरिंग या चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश लेते हैं। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में सिर्फ भारतीय छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों ने 12वीं कक्षा न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके अतिरिक्त वे भी आवेदन कर सकते हैं, जो 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदकों का चयन मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन, आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग, साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित छात्रों को 20,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

■ आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जून, 2024

■ आवेदन लिंक : https://tinyurl.com/37fp3pjh

ये भी जाने : 

Pixel 8a: Google का बजट-अनुकूल स्मार्टफोन जो प्रीमियम फीचर्स से भरपूर है

अमेरिकी दूत ने भारत में लोकतंत्र से जुड़ी चिंताओं को खारिजकिया

IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ तीसरे और चौथे स्थान पर जो गेंदबाज है उसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा

SCHOLARSHIP ALERT : जल्दी आवेदन कर लो वरना….

हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Exit mobile version