News am India

SCHOLARSHIP ALERT : श्रीमती श्याम लता गर्ग भारत छात्रवृत्ति-2024

Oplus_0

SCHOLARSHIP ALERT : श्रीमती श्याम लता गर्ग भारत छात्रवृत्ति-2024

स्वामी दयानंद शिक्षा फाउंडेशन (एसडीईएफ) की ओर से ‘श्रीमती श्याम लता गर्ग भारत छात्रवृत्ति 2024-25’ की पहल की जा रही है। भारत के सरकारी या निजी संस्थानों से इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर आदि व्यावसायिक या किसी अन्य स्नातक पाठ्यक्रम के पहले और दूसरे वर्ष में अध्ययनरत छात्र स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी कॉलेज की शिक्षा को जारी रख सकें। स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए बारहवीं में सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने न्यूनतम 80% या किसी अन्य बोर्ड के छात्रों ने 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रथम वर्ष में न्यूनतम 8.0 सीजीपीए प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त आवेदकों की अखिल भारतीय समग्र रैंक इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों के लिए 90,000 से कम तथा मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 40,000 से कम होनी चाहिए। आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रति वर्ष 50,000 रुपये या अपनी डिग्री की अवधि के दौरान अधिकतम दो लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर, 2024

अमेरिका में पढ़ने के लिए वित्तीय मदद

जीनियस फाउंडेशन की ओर से ‘नेक्स्ट जीनियस स्कॉलरशिप प्रोग्राम-2024’ के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। बारहवीं में अध्ययनरत या पूर्ण कर चुके छात्र स्कॉलरशिप में आवेदन करने के पात्र हैं। स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्रों को अमेरिका के कुछ चुनिंदा विश्वविद्यालयों में से किसी एक में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने पर उनकी यात्रा और शैक्षणिक खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। चयन के लिए उम्मीदवारों को ‘ऑनलाइन क्रिटिकल थिंकिंग टेस्ट’ देना होगा। टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यार्थियों को पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम के चयन के लिए उपस्थित होना होगा। कॉलेज में आवेदन जमा करने के बाद द नेक्स्ट जीनियस फाउंडेशन और कॉलेज प्रवेश अधिकारी के साथ एक समूह साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि एक दिसंबर, 2024

फोटोग्राफी कोर्स करने वालों के लिए स्कॉलरशिप

इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फोटोग्राफी से संबंधित कोर्स में दाखिला लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ‘निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25’ की शुरूआत की गई है। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए शुरू की गई है, जिन्होंने बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और तीन महीने या उससे अधिक अवधि के किसी फोटोग्राफी कोर्स में दाखिला लिया हो। स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए। आवेदकों का चयन शैक्षणिक पृष्ठभूमि और टेलिफोनिक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित छात्रों को 1,00,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। आवेदकों के पास आय प्रमाण-पत्र, पिछली कक्षा के प्रमाण-पत्र, दाखिला प्रमाण-पत्र व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन  ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर, 2024

Gold and Silver new update : चांदी एक लाख के पार, सोने भी नई ऊंचाई पर

Baba Siddique new Update : एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सामने आया ये सच,घर का ही था हत्यारो को खबर देने वाला

 

 

 

Exit mobile version