Share market update : जानिए क्या असर पड़ा बजट का शेयर मार्केट पर
बजट के बाद गिरकर संभला शेयर मार्केट ,73 पॉइंटंट गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ़्टी फ्लैट
आखिरकार मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल में पहले यूनियन बजट पेश हो गया है और जिसका हम सभी को पिछले लंबे समय से इंतजार था वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने लगातार सातवीं बार यह बजट निचले सदन लोकसभा में पेश किया । ऐसे अटकलें लगाई जा रही थी कि बजट के बाद शेयर मार्केट में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा लेकिन इसके विपरीत शेयर मार्केट सिर्फ कुछ मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ ।
Budget Impact Gold Silver Rate
बजट पेश होने के बाद जैसे ही सरकार ने ऐलान किया कि सोने और चांदी के भाव कम होंगे वैसे ही सोने और चांदी के शेयर मार्केट पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला । सोना अब 68792 रुपए पर आ गया है जबकि चांदी 85125 रुपए पर आ गई है सोना – चांदी मैं यह आज रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई ।
ये भी जाने :
Microsoft issue : माइक्रोसॉफ्ट के कारण क्यों थम गई दुनिया जानिए क्या है पूरी सच्चाई