Terrorist Attacks on Russia
यूक्रेन ने ड्रोन के जरिए रूस ड्रोन के जरिए बड़े-बड़े इमारत को बनाया निशाना रूस के कजान में हुआ 9/11 जैसा हमला
हमले में कोई हताहत नहीं हुई सारे लोगों कोनिकाला गया सुरक्षित और सारी हवाई सेवा रोकी गई। यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन के जरिए अमेरिका में हुए 9 11 जैसा बहुत ही भयानक और खतरनाक हमला किया है। यूक्रेनी ड्रोन ने मास्को से करीब 800 किलोमीटर दूरी मैं खदान शहर की कुछ बड़ी-बड़ी इमारत को बनाया अपना निशाना और उसके साथ ही तुरंत उसके बाद वहां का हवाई अड्डा पुरी तरह बंद कर दिया गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा शहर पर सुबह 7:40 से 9:20 तक ड्रोन से हमले किए गए और उसके साथ ही हमले के दौरान इमारत से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल गया।
कजान के मेयर ने ये कहा –
कजन के मेयर ने कहा कि हमले के बाद शहर मेंहै।जितने भी कार्यक्रम थे सब रद्द कर दिए गए हैं। रूस की बड़ी-बड़ी सुरक्षा सेवाओं ने करीबी बजा टेलीग्राम चैनल ने वीडियो फुटेज दिखाया गया जिसमें ड्रोन ऊंची-ऊंची इमारतो से टकराता नजर आ रहा था,और वो बाद आग का गोला बनता नजर आ रहा था। रूस के विमन निगरानीकर्ता रोशवियतसिया ने बताया की कजान हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए रोकी गई विमानो की आवाज़ाही बाद में बहाल कर दी गई थी।उन्होंने कहा यूक्रेन को जब से अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है रूस पर ऐसे हमले हो रहे हैं जिनका कोई जवाब नहींतातारस्तान। रिपब्लिक राजधानी का जान की पब्लिक की राजधानी कल्याण की आबादी 13 लाख से ज्यादा है रूस के बड़े विदेशी मंत्रालय ने कहा यूक्रेन के छह ड्रोन नष्ट कर दिए गए हैं। पर वह यह नहीं बता सकते कि हमले में कितने ड्रोन थे उनको इस चीज की जरा भी खबर नहीं जैसे अमेरिका ने न्यूयॉर्क में 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर टि्वन टावर पर 9/11 के हमले में करीब 3000 लोग मारे थे।
रूस के कई क्षेत्र में यूक्रेनी मिसाइल खतरनाक हमले में बच्चे समेत 6 लोगों की हुई खतरनाक मौत –
कूसर्क प्रांत के कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशेतिन।ने कहा क्षेत्र के रिलक्स शहर पर यूक्रेन मिसाइल हमले में एक बच्चे सहित 6 लोगों की खतरनाक मौत हुई और उसके साथ 10 लोग घायल भी हुए फिर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा आज जो हुआ वह हम सभी के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है।संयुक्त राष्ट्र में रूसी स्थाई प्रतिनिधि वसीली।नेबेन्ज्या ने बाद में सुरक्षा परिषद के एक सत्र में कहा की मस्को निश्चित ही किस शासन के दुशासिक कदम का तुरंत जवाब देगा।
9/11 हमला क्या –
9/11 हमला 11 सितम्बर 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका पर अल फायदा द्वारा समन्वित ।खतरनाक जानलेवा आत्मघाती हमले की एक श्रंखला थी। उस दिन सबेरे, 19 अल कायदा कई सारे खतरनाख आतंकवादियों ने चार वाणिज्यिक यात्री जेट वायुयानों का अपहरण कर लिया। 2 या 3 अपहरणकर्ताओं ने जानबूझकर उनमें से दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयोर्क सहार के ट्विन टावर्स के साथ टकरा दिया था और , जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा भवनों के अंदर काम करने वाले अन्य अनेक लोग भी मारे गए थे। जिससे दोनों भवन दो घंटे के अंदर ढह गए थे ओर पास की इमारतें नष्ट हो गईं थी और अन्य क्षतिग्रस्त हुईं। अपहरणकर्ताओं ने तीसरे विमान को बस वाशिंगटन डी॰सी॰ के बाहर, आर्लिंगटन, वर्जीनिया में पेटागन में टकरा दिया। अपहरणकर्ताओं द्वारा वाशिंगटन डी॰सी॰ की ओर पुनर्निर्देशित किए गए थे और चौथे विमान के कुछ यात्रियों एवं उड़ान चालक दल द्वारा विमान का नियंत्रण फिर से लेने के प्रयास के बाद, विमान ग्रामीण पेंसिल्वेनिया में शैंक्सविले के पास एक खेत में जा टकराया। किसी भी उड़ान से कोई भी जीवित नहीं बचा।
इन हमलों में लगभग 3,000 लोग तथा 19 अपहरणकर्ता मारे गए। न्यूयॉर्क राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जून, 2009 तक अग्निशामकों एवं पुलिस कर्मियों सहित, 836 आपातसेवक मारे जा चुके हैं। वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर हुए हमले में मारे गए 2,752 पीड़ितों में से न्यूयॉर्क शहर तथा पोर्ट अथॉरिटी के 343 अग्निशामक और 60 पुलिस अधिकारी थे। पेंटागन पर हुए हमले में 184 लोग मारे गए थे। हताहतों में 70 देशों के नागरिकों सहित नागरिकों की भारी संख्या थी। इसके अलावा, वहां कम से कम एक द्वित्तीयक मृत्यु हुई थी- चिकित्सा परीक्षक के अनुसार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ढहने से धूल में प्रकटन के कारण हुए फेफड़े की योग की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी।