Uttarakhand Weather Update : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड के उच्च हिमालय छेत्रो में बर्फबारी का इंतजार अब खत्म होने को है क्योंकि प्रदेश में मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को बर्फबारी के आसार जताए हैं उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के वजह से मैदानी छेत्रों में ठंड बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से जहां सूबे में ढाई हजार (2500) मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है लंबे समय से पहाड़ों में चले आ रहे सुख और बर्फबारी के बिना काले पड़ गए हिमालय क्षेत्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर मैं लिपटे नजर आ सकते है।
बद्रीनाथ में कड़ाके की ठंड -7 डिग्री पहुंचा तापमान
मौसम बिगड़ने का सिलसिला 8 दिसंबर को दोपहर के बाद शुरू होगा । तेज हवा चलने के साथ प्रदेश में अधिकतम हिस्सों में बारिश हो सकती है। 10 दिसंबर के बाद प्रदेश में फिर मौसम शुष्क हो जाएगा लेकिन पश्चिमी विक्षोंभ के चलते अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान में ठिठुरन बढ़ सकती है और बद्रीनाथ धाम में ठंड के वजह से सबसे न्यूनतम तापमान -7 डिग्री दर्ज किया गया है ।