Whatsapp Instagram down : करीब आधे घंटे डाउन रहा मेटा का सर्वर,whatsapp और Instagram से मैसेज भेजनें में हुई परेशानी
बुधवार रात करीब 11:30pm बजे अचानक व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के सर्वर डाउन हो गए, जिस वजह से लोगों को मैसेज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि मेटा की तरफ से कुछ देर बाद सेवा बहाल हो गई और सब कुछ नॉर्मल हो गया।
दुनियाभर में हुई दिक्क़त
11 दिसंबर को बुधवार रात व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवा में रुकावट का मामला सिर्फ भारत में ही नहीं विदेश में भी देखा गया वहां भी यूजर्स को इन एप्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हुई।
युजर्स ने मेटा करी शिकायत
जैसे ही लोगों की व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक की सेवाएं बंद हुई तो तुरंत लोगों ने एक्स (X) पर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी समस्या साजा करी। डाउन डिटेक्टर जैसी वेबसाइट पर भी शिकायतों की संख्या तेजी से बड़ी।
पहले भी आ चुकी है समस्या
यह पहली बार नहीं है जब मेटा के प्लेटफार्म पर ऐसी समस्याएं उपभोक्ता को देखनी पड़ रही हो। इससे पहले भी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक की सेवाएं अचानक कई बार बाधित हुई है और हर बार इसका कारण तकनीकी गड़बड़ी या सर्वर मैनेजमेंट बताया गया है ।