आज के दिन कहा क्या हुआ था ?
जैसा की आप सभी को पता है । आने वाले सभी सरकारी जॉब्स में इतिहास के कई सवाल पूछे जाते हैं । तो इसके मद्देनजर हम आज के दिन कहां पर क्या-क्या हुआ था इससे रिलेटेड कुछ तथ्य आपके सामने रखते हैं । तो जानते हैं आज के दिन कहां क्या हुआ था ?
देश की पहली क्रॉस कंट्री मोटर कार रैली की शुरुआत हुई थी । इस 810 मिल लंबी दौड़ को दिल्ली से हारी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था । उसका गंतव्य मुंबई था ।
- 1899 : स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह का जन्म हुआ था
- 1906 : दुनिया की पहली फीचर फिल्म द स्टोरी ऑफ द केलीगैंग रिलीज हुई थी ।
- 1925 : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी ।
- 1999 : भारत के नए राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा का निधन हुआ था ।
यह भी जाने :
आज के दिन कहा क्या हुआ था ?
अगर आप आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं । तो आपको यह खबर पढ़कर अच्छा लगा होगा । अगर खबर अच्छी लगी है तो कमेंट करके बताएं और सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ऐसे ही हर दिन कुछ नया सीखने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ताकि खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे ।