Mon. Dec 23rd, 2024
Oplus_0
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Almora New Accident : सल्ट में 21 लोगों से भरी निजी बस का टायर फटा, हादसा बचा

भिटारकोट से रामनगर जा रहा था आदर्श कंपनी का वाहन, सल्ट के बैलाढहिया के पास हुई दुर्घटना

सल्ट क्षेत्र में रविवार की सुबह एक और बड़ा हादसा बच गया। भिटारकोट से रामनगर जा रही आदर्श कंपनी की एक निजी बस गया। बस में 19 सवारियों समेत 21 लोग सवार थे। टायर फटते ही धमाका होते ही अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ। करीब एक घंटे बाद टायर बदलकर बस को रवाना किया गया।

सल्ट क्षेत्र में आदर्श कंपनी की एक बस संख्या यूए- 12-6820 सवारियां लेकर रामनगर जा रही थी। सुबह करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही बस बैलाढहिया के पास पहुंची तो तेज धमाके के साथ उसका एक पिछला टायर फट गया।

धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज काफी दूर तक गई और लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ देर तक तो लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। आसपास स्थित दुकानों और ढाबों पर बैठे लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। बाद में टायर बदल कर बस को गंतव्य की ओर भेजा गया। बस में सवार यात्री जीवन सिंह ने बताया कि धमाका इतनी जोर से हुआ कि एक बार तो उन्हें दुर्घटना का अंदेशा हुआ और वे बुरी तरह डर गए।

चार नवंबर को हुए बस हादसे में मारे गए थे 36 लोग

सल्ट के मरचूला में कूपी बैंड के पास चार नवंबर को एक बस खाई में गिर गई थी। इसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी और 27 लोग घायल हो गए थे। तब से इस क्षेत्र के लोग बसों में यात्रा करने को लेकर अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। दुर्घटना का अंदेशा उन्हें अब तक भयभीत किए हुए है।

कार खाई में गिरी, छह पर्यटक घायल

कैंचीधाम से दर्शन कर लौट रहे गुरुग्राम के पर्यटकों की इनोवा कार प्रिय बैंड के पास सड़क पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।

कोसी के पास खाई में गिरी बोलेरो, चार लोग घायल

कोसी के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसमें सवार चार लोग घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से चारों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

रविवार की रात करीब पौने नौ बजे कोसी की तरफ से अल्मोड़ा के पांडेखोला आ रहा वाहन पैरापिट से टकराने के बाद करीब पचास फुट गहरी खाई में गिर गया। बताया गया कि गाड़ी में चार लोग नितिन सिंह निवासी पांडे खोला और उसके साथ बैठे हरीश सिंह, पारस तथा किशन कुमार निवासी कोसी घायल हो गए। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलेरो कार हाल ही में खरीदी गई है। उसका अभी नंबर भी नहीं आया है। चारों घायलों को बेस अस्पताल में पहुंचाया गया है।

ओवरलोडिंग में सात मैक्स वाहन चालकों का चालान

सड़क हादसे रोकने के लिए शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा पुलिस और परिवहन विभाग का अभियान रविवार को भी जारी रहा। एआरटीओ अनिता चंद ने बताया कि रविवार को सात मैक्स वाहनों में ओवरलोडिंग पाई गई। इन सभी में हालांकि मानकों से एक सवारी ही अधिक थी। सभी सात चालकों का चालान किया गया है। इधर, पुलिस टीम ने भी रविवार को एक बस ओवरलोडिंग में सीज की और 66 चालकों के चालान किए। परिवहन विभाग ने जिले के अलग- अलग स्थानों पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर 17 वाहन चालकों के चालान किए। इधर, सीओ विसल प्रसाद ने बताया कि नवंबर में अब तक कुल 579 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 2,99,000 रुपये जुर्माना वसूला गया है। बताया कि ओवरलोडिंग में आठ, बिना हेल्मेट में 14, तीन सवारी में पांच, ओवर स्पीड में दस, बिना डीएल के गाड़ी चलाने पर 28 और मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए गाड़ी चलाने पर दो, नशे में वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

Royal Enfield Electric Bike : रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकर हो जाओगे हैरान जानिए ये नई बाइक के बारे में

School College new Update : स्कूल-कॉलेजों में छेड़‌छाड़ पर शिक्षक होंगे बर्खास्त

Gold and Silver new update : चांदी एक लाख के पार, सोने भी नई ऊंचाई पर

7 thoughts on “Almora New Accident : सल्ट में 21 लोगों से भरी निजी बस का टायर फटा, हादसा बचा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *