Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Cristiano Ronaldo : क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के ऐसे तथ्य जिन्हे जानकर हो जाओगे हैरान

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 में हुआ ओर 2024 के हिसाब से इनकी उम्र 36 वर्ष हो गयी है और इनका बचपन से ही पढ़ाई में मन नहीं लगता था और वह बहुत गरीब घर से थे । वह एक छोटी सी झोपड़पट्टी में रहते थे । उनके घर की स्थिति बहुत खराब थी कभी बारिश भी आ जाती थी तो छत में से पानी आ जाता और जब यह 6 साल के थे तो इनको अपने स्कूल से भी निकाल दिया गया था क्योंकि इन्होंने अपने स्कूल के टीचर को कुर्सी फेक के मार दिया था तो जिसके कारण इन्हें स्कूल से निकाल दिया गया । इनका निकनेम रोनी था इनको प्यार से सब रोनी रोनी बुलाया करते थे। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपनी छोटी उम्र में से ही फुटबॉल खेलने शुरू कर दिया था। और वह 8 साल की उम्र में ही इनको एंडौरीना क्लब में उनको शामिल कर दिया गया और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब 10 साल के हुए तो उन्होंने सबसे बड़े फुटबॉल क्लब मे कदम रखा । जो नेशनल फुटबॉल क्लब के नाम से जाना जाता था। और इस क्लब के लिए इन्होंने 2 साल तक खेला। और 1997 में वो पुरतु काल के स्पोटिंग क्लब में ट्रायल के लिए गये । क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष और मेहनत की है जिसके बदौलत आज वह अपनी लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। फुटबॉल का खेल क्रिस्टीयानो रोनाल्डो नाम के बिना अधूरा है। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे बेस्ट फुटबॉलर में से एक माने जाते हैं। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने इस मुकाम तक पहुंचनेे के लिए बहुत मेहनत की और। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के पिता मालि का काम करते और उनकी माताजी लोगों के घर में खाना बनाने का काम करती थी। जब रोनाल्डो 14 साल की उम्र में फुटबॉल का खेल सिख रहे थे तब उनको पता चला कि उनको हार्ट की बीमारी भी है और वह बीमारी से ज्यादा उछल-कूद करने से उनकी जान भी जा सकती इस वजह से रेसिंग हार्ड बीमारी के चलते उनका फुटबॉल खेलने नामुमकिन हो गया । क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने कुछ महीना के बाद इस बीमारी का इलाज करवाया। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के पिताजी की मौत 52 साल की उम्र में ही हो गई थी क्योंकि उनके पिताजी बहुत नशा करते थे इसलिए क्रिस्टीयानो रोनाल्डो किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते और। साल 2004 से लेकर 2006 तक इनके नाम 26 गोल हो चुके और। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अभी तक 654 से अधिक गोल किए हैं। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो अपना हर साल ब्लड डोनेट भी करते हैं। रोनाल्डो के पास 15 से भी ज्यादा आलीशान घर है और कई लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद है। रोनाल्डो जितने अच्छे फुटबॉलर है उतने ही अच्छे एक बिजनेसमैन भी है। रोनाल्डो की पर्सनल नेटवर्क 460 मिलयन डॉलर्स हे इंडियन रूपीस में 3400 करोड़ रुपए ।

Youtube में तोड़े सारे रिकॉर्ड

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी खोला जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए , रोनाल्डो का यूट्यूब चैनल खोलते ही 24 घंटे के भीतर 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है ।

ये भी जाने 

शारुख खान कुल सम्पति जानकार हो जाओगे हैरान

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं और उनकी आय के कई स्रोत हैं।

जानिए विराट कोहली कहां से कितना पैसा कमाते हैं सोर्स जानकर हो जाओगे हैरान

Noel TaTa : जानिए कौन है टाटा ग्रुप के नए चैयरमैन

Cristiano Ronaldo : क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के ऐसे तथ्य जिन्हे जानकर हो जाओगे हैरान

हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी, खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

 

3 thoughts on “Cristiano Ronaldo : क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के ऐसे तथ्य जिन्हे जानकर हो जाओगे हैरान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *