Diwali Bonus : दिवाली पर बस चलाने वाले रोडवेज कर्मचारियों पर बरसेगी लक्ष्मी
परिवहन निगम प्रबंधन ने जारी किया आदेश, 27 अक्तूबर से छह नवंबर तक लागू होगी योजना
10 दिनों के दौरान एक ही अवकाश करने वालों को मिलेगा इनाम दी जाएगी 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि
दिवाली पर बस चलाने वाले रोडवेजकर्मियों को परिवहन निगम प्रोत्साहन राशि देगा। 27 अक्तूबर से छह नवंबर तक एक दिन की छुट्टी के साथ 10 दिन ड्यूटी करने वालों को 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
महाप्रबंधक संचालन सीपी कपूर की ओर से जारी आदेश के अनुसार, परिवहन निगम के चालक, परिचालक, तकनीकी कार्मिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। केवल मैदानी मार्ग पर 250 किमी, मैदानी- पर्वतीय मिश्रित मार्गों पर 200 किमी और पर्वतीय मार्गों पर 180 किमी प्रतिदिन बस संचालन करने वालों को 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस अवधि में कार्यशालाओं के जो कर्मचारी 10 दिन की ड्यूटी करेंगे, उन्हें एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। कार्यशालाओं के आउटसोर्स कर्मचारियों को भी एक हजार मिलेंगे। डिपो के संचालन में सीधे तौर पर जुड़े डीजल, बैग, चेकिंग, कैशियर, समयपाल को भी एक हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
मुख्य तिथियों 31 अक्तूबर, एक, दो व तीन नवंबर के चार दिनों में मैदानी मार्ग पर 1850 किमी, मिश्रित मार्ग पर 1400 किमी और पर्वतीय मार्गों पर 1000 किमी का जिन चालकों, परिचालकों ने संचालन किया, उन्हें 1500 रुपये अतिरिक्त राशि भी मिलेगी।
दीपावली सज्जा में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें: सीएस: देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड सचिवालय परिसर दीपावली उत्सव के सजावटी उत्पादों की प्रदर्शन का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई है। मुख्य सचिव ने समूह से जुड़ी महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के साथ प्रदेशवासियों से दीपावली सज्जा में स्थानीय कारीगरों,विशेषकर के उत्पाद किया। ब्यूरो महिला सहायता समूहों खरीदने का अनुरोध किया।
दिवाली पर प्रदेश को जगमग रखने की तैयारी में जुटा यूपीसीएल
दिवाली पर प्रदेशभर को जगमग रखने के लिए यूपीसीएल ने तैयारी कर ली है। यूपीसीएल प्रबंधन के निर्देश पर रखरखाव के कार्यों के साथ ही आपातकाल की स्थिति में आवश्यक उपकरण भी तैयार किए गए हैं।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि दिवाली के लिए बिजली खरीद की पूरी योजना तैयार की जा चुकी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की कोशिशों के बाद केंद्र के गैर आवंटित कोटे से करीब 400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली इस महीने से मिलने लगी है। पूर्व में सभी उपखंड स्तर तक बिजली लाइनों की मरम्मत, ट्रांसफार्मरों की जांच व रखरखाव का अभियान चलाया गया है। सभी फीडरों का भी विशेष अभियान चलाकर अनुरक्षण का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि दिवाली के लिए सभी अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अनावश्यक अवकाश न लें।
कहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना आला अफसरों तक तत्काल भेजें। जरूरत पड़े तो मुख्यालय तक भी सूचना भेजी जाएगी। मुख्यालय के स्तर पर निदेशक परिचालन एमआर आर्य की निगरानी में बिजली आपूर्ति पर नजर रखी जाएगी।
प्रबंधन के निर्देशों पर सभी मंडलों में हुआ रखरखाव संबंधी कार्य
स्मार्ट मीटर सटीक रीडिंग में सक्षम यूपीसीएल : यूपीसीएल
प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर सटीक रीडिंग में सक्षम होगा। इसकी बिलिंग व रीडिंग में मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। मीटर में डाटा स्टोरेज सीधे तौर पर क्लाउड पर होता है, जिससे 10 साल तक मीटर का डाटा सुरक्षित रहेगा। सभी घरों पर यूपीसीएल की ओर से निशुल्क स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे संबंधित कोई भी जानकारी यूपीसीएल के टोल फ्री नंबर 1912 से ली जा सकती है।
ये भी जाने
Job Update : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन आमंत्रित
Gold and Silver new update : चांदी एक लाख के पार, सोने भी नई ऊंचाई पर
Mosque Controversy : उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल पथराव और लाठीचार्ज में 27 घायल
हेलो दोस्तों यह खबर आपको अच्छी लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
[…] Diwali Bonus : दिवाली पर बस चलाने वाले रोडवेजकर्मचारियों पर बरसेगी लक्ष्मी […]