विदेशी निवेशकों के नए सिरे से पूंजी प्रवाह बढ़ाने से घरेलू बाजार चौथे सत्र भी बढ़त में
Indian Share Market : सेंसेक्स पहली बार 77,000 पार बंद, निफ्टी-बाजार पूंजी भी नई ऊंचाई पर
वैश्विक बाजारों में मजबूती के
बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में खरीदारी से मंगलवार को सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार बंद हुआ। निफ्टी भी सार्वकालिक उच्चतम • स्तर पर पहुंच गया। विदेशी निवेशकों के नए सिरे से पूंजी प्रवाह बढ़ाने से निवेशकों की धारणा को बल मिला, जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त में रहा।
एक दायरे में कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 308.37 अंक चढ़कर 77,301.14 के नए शिखर पर बंद हुआ। दिन में एक समय यह 374 अंक उछलकर 77,366.77 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। निफ्टी 92.30 अंक की बढ़त के साथ 23,557.90 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन में यह 113.45 अंक की बढ़त के साथ, 23,579.05 के सार्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
बाजार में तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की संयुक्त पूंजी 2.36 लाख करोड़ बढ़कर 437.24 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को घरेलू बाजारों में शुद्ध रूप से 2,569.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
22 कंपनियों के शेयर बढ़त में
सेंसेक्स की 30 में 22 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए। पावरग्रिड सर्वाधिक 3.17 फीसदी लाभ में बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक में 1.56 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.71 फीसदी और इन्फोसिस में 0.62 फीसदी तेजी रही।
• बीएसई के 2,167 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1,836 में गिरावट रही।
■ बीएसई स्मॉलकैप 0.96 फीसदी और मिडकैप सूचकांक 0.43% उछल गया।
■ रियल्टी में 2.11 फीसदी, यूटिलिटी में 1.05 फीसदी, दूरसंचार में एक फीसदी, बैंकिंग में 0.83 फीसदी और सेवा सूचकांक में 0.74 फीसदी तेजी रही।
23.557.90
पर निफ्टी बंद 92.30 अंक उछला
2,569.40
करोड़ के शेयर खरीदे विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को
437.24 लाख करोड़ रुपये पहुंचा बाजार पूंजीकरण, 2.36 लाख करोड़ की बढ़त
पांच सत्र में एक अरब डॉलर का निवेश
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने वापसी करते हुए पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजार में एक अरब डॉलर का शुद्ध निवेश किया है।
■ आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने शुद्ध रूप से 10 जून को 80.58 करोड़ डॉलर और 11 जून को 31.78 करोड़ डॉलर की खरीदारी की। हालांकि, 12 जून को 28.53 करोड़ डॉलर की बिकवाली की। 13 जून को एफपीआई ने फिर 32.64 करोड़ डॉलर और 14 जून को 64.46 करोड़ डॉलर की खरीदारी की।
रुपया 12 पैसे मजबूत : डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार की 12 पैसे मजबूत होकर 83.43 पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी प्रवाह से रुपये को समर्थन मिला। फॉरक्स बाजार में घरेलू मुद्रा 83.52 के स्तर पर खुली।
ये भी जाने :
IPO से दिसंबर तक 75,000 करोड़ जुटा सकती हैं 65 कंपनियां : पैसा इन्वेस्ट करने का यह सही समय
Indian Share Market : सेंसेक्स पहली बार 77,000 पार बंद, निफ्टी-बाजार पूंजी भी नई ऊंचाई पर
हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।
[…] […]