James Anderson Retirement : 704 विकेट पर थमा एंडरसन का सफर
किंग ऑफ स्विंग
40 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने वाले टेस्ट में एकमात्र तेज गेंदबाज
704 विकेट पर थमा एंडरसन का सफर, जीत के साथ विदाई इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 114 रन से हराया, एटकिंसन ने मैच में लिए 12 विकेट
दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज इंग्लैंड के 41साल के जेम्स एंडरसन का टेस्ट कॅरिअर 704 विकेट पर थमा। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 114 रन से हरा दिया और एंडरसन ने दूसरी पारी में 32 रन देकर तीन और मैच में कुल चार विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 136 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच एटकिंसन रहे जिन्होंने पदार्पण टेस्ट की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।
2003 में लॉर्ड्स से शुरू रेस्ट सफर वहीं खत्म
दर्शकों ने आखिरी मैच खेलकर लौट रहे एंडरसन को खड़े होकर विदाई दी। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए खेलने को दुनिया का श्रेष्ठ काम बताया।
तेज गेंदबाज एंडरसन का टेस्ट कॅरिअर
टेस्ट 188
विकेट – 704
औसत गेंद फेंकी
40,037
32 बार पारी में 10 विकेट
पारी में श्रेष्ठ मैच
7/42 , 11/71
एंडरसन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
• जब एंडरसन तीसरे दिन मैदान में उतरे तो दोनों टीमों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनका अंतरराष्ट्रीय कॅरिअर 22 साल चला। उन्होंने पहला वनडे दिसंबर 2002 में खेला था। तीसरे दिन एंडरसन ने जोशुआ को कैच कराया। यह टेस्ट में उनका 704र्वा विकेट था। एंडरसन टेस्ट में 700 से अधिक विकेट वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं। वह मुरलीधरन (800) और वॉर्न (708) के बाद इस प्रारूप के तीसरे सबसे सफल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। तीसरे दिन अन्य तीन विकेट एटकिंसन को मिले।
सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के शीर्ष पांच गेंदबाज
विकेट
गेंदबाज
देश
800
एम मुरलीधरन
श्रीलंका
708
शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया
704
एंडरसन
इंग्लैंड
619
अनिल कुंबले
भारत
604
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड
तो 705 पर खत्म होता कॅरिअर :
एंडरसन ने अपनी गेंद पर गुडकेश का
कैच छोड़ दिया, नहीं तो करिअर 704 की
जगह 705 विकेट पर खत्म होता। वह
कैच छोड़ने के बाद घुटनों के बल बैठ गए
और दोनों हाथों से मुंह को छिपा लिया।
एंडरसन के मैदान से बिया होते समय दर्शक
दीर्घा में उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चे भी
मौजूद थे। दिग्गज गेंदबाज ने परिवार का आभार जताया कि यह 20-21 साल अद्भुत रहे। हर खिलाड़ी का परिवार होता है,
मां, पिता, पत्नी और बच्चे जो आपको
अनुमति देते हैं कि आप लंबे समय
सब कर पाते हो जो आप करना चाहते हो।
संक्षिप्त स्कोर-वेस्टइंडीज: पहली पारी 121 रन (सुइस 27, एटकिसन 7/45),
इंग्लैंड पहली पारी: 371 रन (क्राउले
76, स्मिथ 70, जो रूट 68, पोप 57,
बुक 50, सील्स 4/77)
विंडीज दूसरी पारी: 136 रस, 47 ओवर (मोती 31, एलीक 22, एंडरसन
3/32. एटकिंसन 5/61, स्टोक्स 2/25)
जिमी को गेंदबाजी करते देखने का आनंद उठाया : सचिन
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की सराहना करते हुए कहा कि आपको गेंदबाजी करते देखना आनंदित करता था। सचिन ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘जिमी आपने 22 साल के शानदार स्पेल से खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया। आपको गेंदबाजी करते हुए देखना खुशी प्रदान करता था। आप जिस गति, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ गेंदबाजी करते, वह अद्भुत रहा।
ये भी जाने :
Fix Deposit : यहा निवेश करने से मिलेगा अच्छा रिटर्न,आयकर में भी मिलेगी छुट
Startup Company : पिता ट्रक ड्राइवर, छात्रवृत्ति से की पढ़ाई, अब है 800 करोड़ की कंपनी
Hizbullah attack on Israel : अपने कमांडर की मौत के बाद हिज़बुल्लाह ने ये क्या कर दिया
Cricket Retirement : जसप्रीत बुमराह ने सन्यास को लेकर कह दी ये बड़ी बात
James Anderson Retirement : 704 विकेट पर थमा एंडरसन का सफर
हमें उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।
[…] James Anderson Retirement : 704 विकेट पर थमा एंडरसन का सफर […]