Lawrence Bishnoi : लॉरेंस गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार जानिए किसको मारने की थी प्लानिंग
भाई अनमोल पर 10 लाख का इनाम
पूर्व विधायक के भतीजे की हत्या की रच रहे थे साजिश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से पकड़ा
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली पुलिस ने उसके सात शूटरों को गिरफ्तार किया। ये लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर काम कर रहे थे और राजस्थान के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भतीजे सुनील पहलवान की हत्या की फिराक में थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से छह हथियार और 24 कारतूस बरामद किए गए हैं। इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले मिले इनपुट पर लॉरेंस गैंग के सक्रिय अपराधी रितेश को 23 अक्तूबर को दक्षिण पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया था। रितेश से मिली जानकारी के आधार पर श्रीगंगानगर से दूसरे अपराधी सुखराम को पकड़ा गया। सुखराम ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे विदेश में बैठे अनमोल व नवीन उर्फ आरजू की तरफ से पूर्व विधायक के भतीजे की हत्या के निर्देश मिले थे।
पुलिस के मुताबिक, रितेश और सुखराम को पंजाब के अबोहर में गिरोह के दो अन्य गुर्गों से मिलने के लिए कहा गया था। पुलिस ने साहिल और अमर नाम के दो और गुर्गों को 24 अक्तूबर को अबोहर से पकड़ लिया। फिर हरियाणा के सिरसा के अबूबशहर से तीन और शूटर बादल, प्रमोद और संदीप पुलिस के हत्थे चढ़े।
कई राज्यों तक जुड़े तार
गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर अलग-अलग राज्यों में सक्रिय थे। सुखराम (19) राजस्थान का है और इस पर एक मामला दर्ज है। साहिल विश्नोई उर्फ शांति (26) और अमर सिंह (35) दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। साहिल पर राजस्थान में पांच मामले दर्ज हैं। बादल (22), प्रमोद उर्फ गुल्लू (30) व संदीप (24) हरियाणा के हैं। इन सभी के खिलाफ चार-पांच मामले दर्ज हैं। सबसे पहले गिरफ्त में आया रितेश कुमार (26) बिहार के भागलपुर का रहने वाला है।
निगरानी से मिली सफलता
स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों के अनुसार एसीपी धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में निरीक्षक निशांत दहिया और मंजीत जगलान की टीम गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले तस्करों पर नजर रखे थी।
सलमान के घर के बाहर गोलीबारी में अनमोल वांछित
एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गत अप्रैल में गोलीबारी की घटना में जांच एजेंसी को अनमोल बिश्नोई की तलाश है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे भी कथित तौर पर अनमोल का हाथ माना जा रहा है।
ये भी पड़े
हरिद्वार जेल से फरार बंदी जगाधरी से दबोचा
शहर थाना पुलिस ने दशहरा से एक दिन पहले हरिद्वार की जेल से फरार बंदी को जगाधरी स्थित काली माता मंदिर के निकट बने एक मकान से दबोच लिया है।बंदी की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने बताया कि फरार होने के बाद बंदी सीधे यमुनानगर पहुंचे थे। एक बंदी रामकुमार यहां पर वेश बदल कर रह रहा था। जबकि, दूसरा दो दिन पहले ही यहां से चला गया था। शहर थाना जगाधरी एसएचओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि रुड़की के गोलभट्टा निवासी पंकज और यूपी के जिला गोडा धौनीपुर के उज्जारी ढिबा निवासी रामकुमार फरार हो गए थे।शुक्रवार दोपहर को जगाधरी शहर थाना पुलिस को इनपुट मिला था कि रामकुमार जगाधरी स्थित एक मकान में रह रहा है घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
11 अक्तूबर को रामलीला मंचन के दौरान दो बंदी हुए थे फरार
Rani Rampal : हॉकी की जादूगरनि जानिए क्यों हैं इतनी मशहूर
Diwali Bonus : दिवाली पर बस चलाने वाले रोडवेजकर्मचारियों पर बरसेगी लक्ष्मी
Mosque Controversy : उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल पथराव और लाठीचार्ज में 27 घायल