अमेरिका व ब्रिटेन ने किया यहां हमला ….क्या अब होगी जंग
अमेरिका व ब्रिटेन का पलटवार, यमन म 18 हूती ठिकानों पर भीषण हवाई हमले
मिसाइल, लॉन्चर, रॉकेट, ड्रोन, ड्रोन, हवाई रक्षा प्रणालियों व हेलिकॉप्टरों को किया नष्ट
अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर लगातार किए जा रहे हमलों को लेकर हूती विद्रोहियों पर जबरदस्त पलटवार किया है। दोनों देशों के लड़ाकू विमानों ने संयुक्त अभियान के तहत यमन स्थित हृती विद्रोहियों के 18 ठिकानों को निशाना बनाया। इस वर्ष 12 जनवरी के बाद से यह चौथा मौका है, जब अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने हूती विद्रोहियों के राष्ट्रीय खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने मिसाइल, लॉन्चर, रॉकेट, ड्रोन व हवाई रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाते हुए आठ स्थानों पर हमले किए। यूएस एफ/ए- 18 लड़ाकू विमानों ने यूएसएस ड्वाइट डी आइजनहाँवर विमानवाहक पोत से उड़ान भरी। यह अमेरिकी युद्धपोत इस समय लाल सागर में है। अमेरिका, ब्रिटेन व उनके अन्य सहयोगियों ने एक बयान में कहा, यमन में आठ स्थानों पर विशेष रूप से ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के 18 ठिकानों को लक्ष्य बनाया गया। इनमें भूमिगत सुविधाएं, रडार व हेलिकॉप्टर शामिल हैं। गठबंधन सहयोगियों में ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड व न्यूजीलैंड शामिल हैं। हूती विद्रोहियों ने अमेरिका व ब्रिटेन की आक्रामकता की निंदा की और जवाबी सैन्य अभियान चलाते रहने का संकल्प लिया है। हूती विद्रोहियों ने चेताया है कि जब तक गाजापट्टी में हमास के खिलाफ इस्राइली सेना के हमले नहीं बंद नहीं होते, तब तक लाल सागर और अदन की खाड़ी में व्यापारिक और सैन्य जहाजों पर हमले जारी रहेंग।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा, अमेरिका दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जलमार्गों में शामिल लाल सागर में जीवन व वाणिज्य के मुक्त प्रवाह की रक्षा के लिए कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा। हम हती विद्रोहियों को यह बताते रहेंगे कि उन्होंने यदि हमले बंद नहीं किए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
ब्रिटेन ने आरएएफ टाइफून जेट को उतारा
ब्रिटिश रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा कि आरएएफ टाइफून जेट ने हूती ड्रोन व लॉन्चरों को मात देते हुए सटीक हमले किए। यह लाल सागर व अदन को खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों पर हमलों का पलटवार है। गत दिनों हूती ने ब्रिटिश स्वामित्व वाले एमवी आइलैंडर व एमवी रूबीमार पर हमले किए थे और चालक दल को जहाज छोड़ने पर मजबूर कर दिया था।
हूती ने अमेरिकी तेल वाहक जहाज को बनाया निशाना
काहिरा। हती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में अमेरिकी तेल वाहक जहाज एमवी टॉर्म थोर को निशाना बनाया। ईरान समर्थित सेना के प्रवक्ता याहया सारी ने रविवार को एक टीवी संदेश में कहा कि विद्रोहियों ने अमेरिकी तेल टैंकर की तरफ कई मिसाइलें दागीं। उधर, अमेरिकी केंद्रीय कमान सेंटकॉम ने कहा कि गाइडेड मिसाइल विश्वसक यूएसएस मैसॉन ने अदन की खाड़ी में तेल टैंकर की तरफ दागी गई मिसाइल को नष्ट कर दिया। तेल टैंकर को कोई क्षति नहीं पहुंची है। हूती ने 19 नवंबर के बाद लाल सागर व अदन की खाड़ी में जहाजों पर 57 हमले किए हैं।
ये भी जाने :
हुती विद्रोहियों ने लिया अमेरिका से बदला : अब अंजाम बुरा होगा
फाइनेंस क्षेत्र में बड़ रही है नौकरिया : आप भी इस तरह से पा सकते है नौकरी
बंगाल में फिर हुई हिंसा : तृणमूल के नेताओं की संपति को फुका
बसों में बेचते थे पेन, अब बन गये है करोड़ो के मालिक
अमेरिका व ब्रिटेन ने किया यहां हमला ….क्या अब होगी जंग
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी अगर खबर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।
[…] अमेरिका व ब्रिटेन ने किया यहां हमला &#… […]