Yodha Movie Review हिंदी में : जानिए केसी है फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा जो की बॉलीवुड के अभिनेता है उनकी फिल्म योद्धा रिलीज हो चुकी । सिद्धार्थ मल्होत्रा लगातार एक्शन फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं । उनकी एक्शन फिल्म योद्धा सिनेमाघर में रिलीज हो गई है जिसे सागर आंबरे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है। एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं योद्धा मूवी में। योद्धा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोनित राय, सनी हिंदूजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी है। पूरे फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है दर्शल यह फिल्म एक प्लेन हाईजैक पर आधारित है जिसमें सिद्धार्थ ढेर सारी मेहनत करते दिखाई देते हैं। फिल्म का सेकंड हाफ इसको आगे ले जाने का काम करता है सिद्धार्थ मल्होत्रा हर एक फिल्म के साथ एक्टिंग का लेवल अप कर रहे हैं ।
क्या है फिल्म की कहानी :
योद्धा की कहानी चोट खाई सिद्धार्थ मल्होत्रा की है जो एक टास्क फोर्स का हिस्सा है लेकिन एक हाईजैक होता है और उस दौरान कुछ ऐसा होता है कि उसके सारे ख्वाब चकनाचूर हो जाते हैं कुछ समय बाद एक और प्लेन हाईजैक होता है और इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास खुद को साबित करने का मौका है । लेकिन यहां पेंज यह है कि उसे हाईजैक को लेकर सारी उंगलियां सिद्धार्थ मल्होत्रा की ओर उठने लगती है आखिर क्यों सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह मिशन जरूरी है ? आखिर इस हाईजैक से उसका क्या लेना देना है ? इस हाईजैक का जिम्मेदार कौन है ? इस तरह के सवालों के जवाब तो फिल्म देखना पर ही मिलेंगे ।
फिल्म में एक्शन तो है लेकिन हाईजैक वाला ड्रामा कहानी ना कहीं थोड़ा मिस है पहले हाफ तो बिल्कुल भी समझ में नहीं आता और यह भी समझ नहीं आता की फिल्म को इतना क्यों खींचा गया है दूसरे हाफ में एक्शन हावी रहता है फिर फिल्म में आतंकवाद के नाम पर जीस तरह की टाइप दिखाएं गए हैं वह सिर पीटने पर मजबूर कर देते हैं कि भाई कुछ नया क्यों नहीं करते । फिल्म में एक्शन पर बहुत पैसा खर्च किया गया है लेकिन स्टोरी और एडिटिंग पर बिल्कुल भी खर्च नहीं किया गया ।
योद्धा में एक्टरों की एक्टिंग :
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे में लबरेज नजर आए एक्टिंग वह ठीक-ठाक कर लेते हैं। एक्शन भी उन्होंने अच्छा किया है कुल मिलाकर शेरशाह के बाद एक बार फिर वह एक्शन में नजर आये । पूरे मिशन के दौरान अच्छे दिखें हैं और एक्शन करते हुए कमाल के लगते हैं लेकिन कहानी और डायरेक्शन उन्हें सपोर्ट नहीं करता है । राशि खन्ना ने ठीक-ठाक काम किया है और दिशा पाटनी को जो किरदार मिला उन्होंने उसे बखूबी निभाया है ।
रेटिंग : 3/5
डायरेक्टर : सागर आंबरे और पुष्कर ओझा
कलाकार : सिद्धार्थ मल्होत्रा, रोनित राय, सनी हिंदूजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी
ये भी जाने :
संदेशखाली मामले में हाई कोर्ट का ये बड़ा आदेश आ गया
जानवरों का संग्रहण: विविध प्रजातियों के जानवरों की छवियाँ।
विश्व व्यापार संगठन में भारत की बड़ी जीत सेवा क्षेत्र में आसान होगा कारोबार :
क्या दिनभर महसूस होती है थकान ? जनाइए इससे कैसे बचे
Yodha Movie Review हिंदी में : जानिए केसी है फिल्म
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी और फिल्म देखने से पहले यह आर्टिकल और इसके रिव्यूज पढ़कर आपको फिल्म के बारे में जानकारी मिली होगी । खबर अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जो योद्धा मूवी देखने वाले हैं और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें या ( Allow) पर क्लिक करें धन्यवाद ।
[…] Yodha Movie Review हिंदी में : जानिए केसी है फिल्म […]