Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बॉबी कटारिया गिरफ्तार : जानिए क्या है पुरा मामला

विदेश भेजकर कराता था साइबर ठगी, बॉबी कटारिया गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर लाओस, कंबोडिया, वियतनाम भेजने का आरोप, 20 लाख बरामद

नौकरी के नाम पर विदेश भेजने के बाद युवाओं को बंधक बना साइबर ठगी कराने के मामले में पुलिस ने सोमवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है। कटारिया पर यूपी के दो युवकों से लाखों लेकर लाओस भेजने का आरोप है।

वहां उनके साथ मारपीट कर पासपोर्ट छीन लिए गए और उन्हें अमेरिकी लोगों के साथ साइबर ठगी करने को मजबूर किया गया। जैसे-तैसे दोनों युवक मौका पाकर वहां से भाग निकले और भारतीय दूतावास पहुंचकर वापस भारत आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के कार्यालय पर दबिश दी। वहां से 20 लाख रुपये भी मिले हैं। युवकों का आरोप है कि जिस कंपनी में उन्हें बंधक बनाया गया, वहां करीब 150 भारतीय मानव तस्करी करके लाए गए थे। उनमें महिलाएं भी शामिल हैं, जिनको बॉबी कटारिया जैसे दलालों ने नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी करके भेजा है। डीसीपी वेस्ट करण गोयल के अनसार बजधेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में यूपी के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार व हापुड़ निवासी मनीष तोमर ने बताया कि वे इंस्टाग्राम पर यूट्यूबर बॉबी कटारिया के संपर्क में थे।

बॉबी के यूट्यूब चैनल ‘एमबीके का साथ’ पर उन्होंने विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन देखा। बॉबी ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलवाने झांसा देकर सेक्टर-109 स्थित कार्यालय बुलाया। अरुण एक फरवरी को कटारिया से उसके आफिस में मिला। उसके कहने पर 13 फरवरी 24 को एमबीके ग्लोबल वीजा प्राइवेट लिमिटेड में 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

 

14 मार्च को अंकित शौकीन नामक व्यक्ति के खाते में एक लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद बॉबी कटारिया ने उसे लाओस की राजधानी वैन्टाइन का टिकट भेज दिया। 28 मार्च को उसने फ्लाइट पकड़ी। इसी प्रकार उसके दोस्त मनीष तोमर से भी लाखों रुपये सिंगापुर भेजने के नाम पर लिए गए ।

उसे भी लाओस की फ्लाइट में बैठा दिया

गया। जब दोनों वैन्टाइन एयरपोर्ट पर उत्तरे

तो वहां उन्हें अभी नामक युवक मिला।

उसने खुद को बॉबी कटारिया का दोस्त

बताया। वहां पर दोनों से जमकर मारपीट

की गई और पासपोर्ट छीन लिए गए।

चार और गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी गिरोह के एनआईए की ओर से कई राज्यों में मारे गए छापे में गुरुग्राम से बलवंत उर्फ बॉबी कटारिया के अलावा और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें गुजरात के वडोदरा से मनीष हिंगू, बिहार के गोपालगंज से प्रहलाद सिंह, दिल्ली से नबियालम रे और चंडीगढ़ से गिरफ्तार सरताज सिंह शामिल हैं। एनआईए ने स्थानीय पुलिस् और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सहयोग से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कुल 15 स्थानों पर छापे मारे और तलाशी ली। एजेंसी ने बताया कि छापे के दौरान डिजिटल उपकरण, रजिस्टर, पासपोर्ट और विदेश में रोजगार के फर्जी पत्र समेत कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

बॉबी कटारिया गिरफ्तार हो गया है। पुरा मामला जानने के लिए इस वीडियो को देखें।

ये भी जाने : 

चिकित्सा क्षेत्र में एआई पर जोर : जापान के साथ काम करेगा भारत

जून में उत्तराखंड जाना है तो यह पांच जगह रहेंगे सबसे बेहतरीन

कपिल सिब्बल ने जीता सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष के पद का चुनाव

IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ तीसरे और चौथे स्थान पर जो गेंदबाज है उसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा

हरियाणा में 47 डिग्री पहुंचा पारा : दिल्ली में रेड अलर्ट की चैतावनी

बॉबी कटारिया गिरफ्तार : जानिए क्या है पुरा मामला

हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

2 thoughts on “बॉबी कटारिया गिरफ्तार : जानिए क्या है पुरा मामला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *