न्यूयॉर्क में पहली बार खेलेगी भारतीय टीम : विराट के बिना शुरू कीं तैयारियां
सुबह के सत्र में 25 डिग्री के तापमान में किया अभ्यास, अमेरिका में भारत के होने हैं सुबह 10:30 बजे से मैच
आईपीएल में दो माह से अधिक समय तक रात्रि क्रिकेट खेलने के बाद भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में 25 से 27 डिग्री के ठंडे मौसम में सुबह के सत्र में तैयारियां शुरू कर दीं। यह पहली बार है जब भारतीय टीम न्यूयॉर्क में खेलने जा रही है। यहां की परिस्थतियों से भारतीय क्रिकेटर अनजान हैं और यहां खेलने को लेकर उत्साहित भी हैं।
WORLD CUP
भारत के पहले तीन मैच न्यूयॉर्क के नासाड काउंटी स्टेडियम में खेले जाने हैं। ये मुकाबले सुबह स्थानीय समय साढ़े 10 बजे से खेले जाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने तैयारियों के पहले सत्र की शुरुआत सुबह से की। टीम के पहले तैयारी सत्र में विराट कोहली शामिल नहीं हुए। विराट अभी अमेरिका नहीं पहुंचे हैं। उनका एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में खेलना भी तय नहीं माना जा रहा है। विराट ने आरसीबी के प्लेऑफ में बाहर होने के बाद निजी कारणों से छुट्टी ली है। उनके शुक्रवार तक टीम से जुड़ने की उम्मीद है। शनिवार को होने वाले अभ्यास मैच में उनके खेलने के बारे में संका बनी हुई है ।
मौसम में ढलना चाहती है टीम इंडिया :
सुबह के सत्र में भारतीय क्रिकेटरों को अभ्यास कराने के पीछे
का कारण उन्हें यहां के मौसम में जल्द से जल्द ढालना है।
न्यूयॉर्क का मौसम अलग है। तापमान, नमी भारत के
मुकाबले काफी कम है। यहां सुबह के ठंडे मौसम में
सफेद गेंद से खेलना चुनौती होगा। टीम जल्द अपने को इन
परिस्थितियों में ढालना चाहती है। इसलिए नेट सत्र से पहले
क्रिकेटरों को यहां के मौसम से ढालने का फैसला लिया।
न्यूयॉर्क में अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में जॉगिंग करी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ीयों ने ।
जडेजा न्यूयॉर्क में खेलने को उत्साहित
भारतीय क्रिकेटरों में भी न्यूयॉर्क में खेलने को लेकर जिज्ञासा है। अब तक भारतीय क्रिकेटर फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरहिल में ही खेलते रहे हैं। यह पहली बार है जब भारतीय टीम न्यूयॉर्क में खेलेगी। रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यहां खेलने को लेकर उत्साहित हैं। रविंद्र जडेजा ने कहा कि हम पहली बार न्यूयॉर्क में खेलेंगे, यह मजेदार होगा। हम आज यहां टीम गतिविधियों के लिए आए हैं, उम्मीद है कि यह अच्छा होगा, यहां का मौसम बहुत अच्छा है।
भारतीय क्रिकेटर अब अमेरिका पहुंच चुके हैं
मैंने सुना है कि अमेरिका में क्रिकेट लोकप्रिय हो रहा है। इसलिए हम वास्तव में काफी खुश हैं। अभ्यास सत्र का पहला दिन शानदार था इसलिए आगामी दिनों के लिए काफी उत्साहित हैं : सूर्यकुमार यादव
भारत के अमेरिका में मैच
• आयरलैंड के विरुद्ध पांच जून को न्ययॉर्क में
■ पाकिस्तान के विरुद्ध नौ जून को न्यूयॉर्क में
■ अमेरिका के विरुद्ध 12 जून को न्यूयॉर्क में
■ कनाडा के विरुद्ध 15 जून को लॉडरहिल में
सुपर-8 के मैच वेस्टइंडीज में
खेलेगा भारत: अमेरिका में चार ग्रुप
मैच खेलने के बाद टीम चाहे किसी भी स्थान पर रहे भारत को सुपर-8 के लिए ए। में रखा जाएगा। सुपर-8 के मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। यहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से सामना करना होगा। 26 मई को चेन्नई में हुए आईपीएल के फाइनल में भारतीय टीम में शामिल कोई क्रिकेटर नहीं खेला।
45 मिनट धूप में बिताए और जॉगिंग की
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अब तक 14 क्रिकेटर यहां पहुंच चुके हैं। क्रिकेटरों को लय में लाने के लिए हल्की जॉगिंग, सामान्य दौड़ और फुट वॉली (फुटबाल से वॉली) लगवाई गई।
• टीम के स्ट्रेंग्थ कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा कि ये क्रिकेटर हमसे पिछले ढाई माह से दूर हैं। विश्वकप से पहले यह जानना जरूरी है कि ये किस स्थिति में हैं और इनके लिए क्या जरूरी है। हमने पहला लक्ष्य यहां की धूप में 45 मिनट बिताने का रखा है।
ये भी जाने :
बॉबी कटारिया गिरफ्तार : जानिए क्या है पुरा मामला
पेट की सेहत न बिगाड़ दे तापमान
न्यूयॉर्क में पहली बार खेलेगी भारतीय टीम : विराट के बिना शुरू कीं तैयारियां
हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरेंसबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।
[…] […]
[…] […]