Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत का पाकिस्तान पर ‘जीत का सत्ता’ छह रन से मारी बाजी : जानिए किसे मिला मेन ऑफ द मैच

भारत का पाकिस्तान पर ‘जीत का सत्ता’ छह रन से मारी बाजी, बुमराह बने नायक

टी-20 विश्वकप में आठ मैचों में सातवीं जीत,

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने खेली 42 रन की पारी

  • तीन विकेट लिए बुमराह ने

भारत ने पाकिस्तान पर टी- 20 विश्वकप में सातवीं जीत दर्ज कर ली। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि महज 119 रन पर सिमटने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य हुने नहीं दिया और 6 रन से जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह चार ओका में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लेते हुए भारतीय जीत के नायक बने।

पाकिस्तान को एक समय 30 गेंद में 37 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट शेष थे, पर भारतीय गेंदबाजों ने 30 रन देते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 113 रन के योग पर सीमित कर दिया। टी-20 विश्वकप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवी (जीत का सता) व वनडे टी-20 विश्वकप को मिलाकर 16 मैचों में भारत की पाकिस्तान पर 15वीं जीत है ।

पंत-अक्षर ने जगाई उम्मीद अक्षर पटेल को नंबर चार पर ऋषभ पंत का साथ देने भेजा गया। उन्होंने पांचवें ओवर में शाहीन पर चौका और छक्का भी लगाया। पावरप्ले में भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था। पंत ने पहली 14 गेंद पर पाकिस्तान को चार कठिन मौके भी दिए। नसीम ने आठवें ओवर में अक्षर (20) को बोल्ड कर दिया। पंत ने 10वें ओवर में राऊफ पर लगातार तीन चौके लगाए।

इससे पहले भारतीय पारी रोहित शर्मा (13) ने पहले ओवर में शाहीन की गेंद पर स्क्वेयर लेग के ऊपर छक्का लगाया। विराट (4) ने नसीम की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन इसी

पाकिस्तान के खिलाफ ओवर में वह कैच दूसरा मौका है जब टी-20 विश्वकप में वह पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए। तीसरे ओवर में रोहित (13) शाहीन पर पहले ओवर जैसा छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए। भारत ने 19 रन के अंदर ओपनिंग जोड़ी गंवा दी थी।

रिजवान के आउट होते ही टूटी उम्मीदें : पाकिस्तान की उम्मीदें रिजवान पर टिकी थीं, लेकिन भारत के लिए बुमराह एक बार फिर संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने रिजवान को बोल्कर स्कोर 4 विकेट पर 80 रन कर दिया। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 18 रन बनाने थे पर अर्शदीप ने दबाव के बीच शानदार प्रदर्शन किया।

पाक की लगातार दूसरी हार है। 120 रन का पीछा करते हुए अभी पाकिस्तान ने 17 रन बनाए थे, लेकिन बुमराह की गेंद पर रिजवान का फाइनलेग पर दुबे ने बेहद आसान कैच छोड़ दिया। रिजवान तब सात रन पर थे। हालांकि बुमराह ने पांचवें ओवर में बाबर (13) को आउट कर पहली सफलता दिलाई। पाकिस्तान ने 8.5 ओवर में 50 रन पूरे किए थे।

ये भी जाने : 

5% महंगा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का सफर : जानिए किस एक्सप्रेसवे पर चुकाना होगा बड़ा हुआ टोल

आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज : 3rd नंबर के बल्लेबाज का नाम जानकर हो जाओगे हैरान

भारत का पाकिस्तान पर ‘जीत का सत्ता’ छह रन से मारी बाजी : जानिए किसे मिला मेन ऑफ द मैच

हमे उम्मीद है खबर आपको पसंद आयी होगी खबर पसंद आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे और ऐसे ही अपडेटेड खबरे सबसे पहले आप तक पहुँचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *