पारी में 10 विकेट लेने वाली काशवी को 2 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने खरीदा :
टी -20 महिला प्रीमियर लीग के दुसरे सत्र के नीलामी मै खिलाडियो पर जमकर धन वर्षा हुई । चंडीगढ़ की तेज गेदबाज कासवी गौतम ( 20) सबसे महंगी अनकेपड खिलाडी बनी । कासवी ने भारत के लिए अभी डेब्यू नही किया है । तीन साल पहले अंडर 19 मे पारी में सभी 10 विकेट लेने वाली काशवी को गुजरात जॉइंट्स ने बेस प्राईस से 20 गुना ज्यादा देकर 2 करोड रुपये मे अपने टीम में सामील किया । अनकेपड खिलाडियो मे कर्नाटक की 22 साल की बल्लेबाज वृंदा दिनेश को up वोरियर्स ने 1.30 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया ।
काशवी ने क्या कहा ?
लीग मे खेलने का था सपना – काशवी
काशवी इस समय में मुंबई में अंडर 23 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है । चंडीगढ़ की बेटी पर परिवार में जश्न का माहौल है । पिता सुदेश शर्मा और मा सीमा की खुशी का ठीकाना नही है । वह BA फाइनल वर्ष की छात्रा है । काशवी पिछले वर्ष WPL का हिस्सा थी लेकिन उसका चयन नही हुआ था ।
पांच टीमों ने 30 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा , गुजरात ने सर्वाधिक 10 खिलाडिय़ों से किया करार
दिल्ली केपिटल्स
खिलाडी देश खर्च
ऐनाबेल ऑस्ट्रेलिया 2 करोड़
अपर्णा भारत 10 लाख
अश्वनी. भारत 10 लाख
मुंबई इंडियंस
खिलाडी देश खर्च
शबनीम द. अफ्रीका 1.20 करोड़
सजना भारत 15 लाख
अमनदीप भारत 10 लाख
गुजरात जाइंट्स
खिलाडी देश खर्च
काशवी भारत 2 करोड़
लीचफील्ड ऑस्ट्रेलिआ 1 करोड़
मेघना भारत 30 लाख
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
खिलाडी देश खर्च
एकता भारत 60 लाख
वेयरहेम ऑस्ट्रेलिआ 40 लाख
मेघना भारत 30 लाख
यह भी पढ़े ।
श्रीसंत ने लगाया गंभीर पर बीच मैदान में फिक्सर कहने का आरोप : लड़ाई हाथा पाई पर उतर आयी थी ?
हमें उम्मीद है की आपको पारी में 10 विकेट लेने वाली काशवी को 2 करोड़ मिलने से खुशी हुई होगी ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी तथ्यों को जानने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करे । ताकि अपडेटेड खबरे सबसे पहले आप तक पहुँचे और इस खबर को सोशियल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]