पंच से बने सरपंच : अब बनेगे छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री
4 राज्य में हुए अभी विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है जिन्मे से 3 विधानसभा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है । जीत की खुशी के बाद बीजेपी के सामने जो दिक्क़त थी वो थी सीएम फेस को लेके परंतु अब सब कुछ स्पष्ट हो चुका है । छत्तीसगढ़ मे बाजपा ने विष्णुदेव साय (59) को नया मुख्यमंत्री चुना है करीब 35 साल पहले गाव के पंच से सियासी सफर सुरू करने वाले विष्णुदेव को रायपुर मे रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक मे राज्य का अगला सरपंच चुना गया । चार बार सांसद, एक बार केंद्र में मंत्री तीन बार विधायक और तीन बार प्रदेश अध्यक्ष रहे विष्णुदेव राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री् होंगे ।
पार्टी पर्यवेक्षको केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनवाल व महासचिव दुसऱ्यांत कुमार गौतम की मौजूद की में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने साय के नाम का प्रस्ताव रखा । राज्य भाजपा अध्यक्ष अरुण साय और वरिष्ठ नेता ब्रिजमोहन अग्रवाल ने इसका अनुमोदन किया । विधायक दल ने सर्व संमती से साय के नाम पर मुहर लगा दी । बैठक मे प्रदेश प्रभारी ओम माथूर व केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडव्या भी मौजूद थे । सुत्रो के मुताबिक रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष और OBC वर्ग के अरुण साव व सवर्ण वर्ग के विजय शर्मा को डिपटी CM बनाया जा सकता है । हलाकि इनकी सर्वजनिक घोसड़ा नही हुई है ।
मोदी गारंटी पुरी करना पहली प्राथमिकता
छोटे और साधारण कार्यकर्ता को इतनी प्रतिष्ठा बाजपा ही दे सकती है। प्रधानमंत्री का भरोसा मेरे लिए गौरव की बात है । पूरे तन मन से जानता की सेवा करूंगा । और मोदी गारंटी पुरी करना पहली प्राथमिकता होगी । पिछले 5 सालो में PM आवास योजना के 18 लाख लाभार्थियों को इसका लाभ नही मिला । सबसे पहले इन्हें आवास दिलाने का काम करेंगे । – विष्णुदेव साय
शाह ने कहा था – आप जिताइये , हम इन्हे बड़ा बनाएंगे
छत्तीशगढ़ में प्रचार के दौरान कुनकुरी में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था । साय हमारी पार्टी के अनुभवी नेता है । ये विधायक ,सांसद,मंत्री ,प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है । इन्हे आप जिताएं, हम इन्हे बड़ा आदमी बनाएंगे ।
यह भी जाने :
Scholarship Alert : आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए स्कालरशिप
अगर आपको हमारी पोस्ट (पंच से बने सरपंच : अब बनेगे छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री ) पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कमेंट करके बताये आपको पोस्ट केसी लगी और ऐसे हि अपडेटेड खबरों को सबसे पहले पड़ने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करे ।