यात्री वाहनों की बिक्री ने तोड़े सभी रिकॉर्ड : जानिए कितनी गाड़िया बिकी
3,34,130 गाड़िया बिकी पिछले माह
यात्री वाहनों की बिक्री ने नवंबर 2023 में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए । यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर घरेलू बाजार में पीवी की थोक बिक्री सालाना आधार पर करीब 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,34,130 इकाई पर पहुंच गई । सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले की समान अवधि में कुल 3,22,268 यात्री वाहन बिके थे । संगठन के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कंपनियां से डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति नवंबर में बढ़कर 3.34 लाख के पार पहुंच गई । यह अब तक की सबसे अधिक थोक बिक्री है ।
नए साल में भी तेजी की उम्मीद :
त्योहारों में सभी श्रेणी में मजबूत वृद्धि रही मजबूत आर्थिक वृद्धि के समर्थन से उद्योग को 2023 में सर्वाधिक बिक्री की उम्मीद है । 2024 तक यह रुख जारी रह सकता है । – विनोद अग्रवाल अध्यक्ष सियाम
टाटा मोटर्स ने बेचे रिकॉर्ड वाहन :
टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन में एसयूवी की मांग के दमपर नवंबर में सर्वाधिक मासिक खुदरा बिक्री दर्ज की कंपनी ने खुदरा बाजार में 53000 वाहन बेचे यह सालाना आधार पर 30 फीसदी अधिक है ।
दोपहिया और तिपहिया मे 31 फीसदी उछाल
आंकड़ों के मुताबिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 31 फ़ीसदी बढ़कर 16,23,399 इकाई पहुंच गई । नवंबर 2022 में यह आकड़ा 12,36,282 इकाई था । हालांकि दो पहिया वाहनों की थोक बिक्री नवंबर 2018 की रिकॉर्ड स्तर से मामूली काम रही।
तिपहिया वाहनों की आपूर्ति भी 31 फ़ीसदी बढ़कर 59 ,738 इकाई पहुंच गई । पिछले साल नवंबर में 45,664 तिपहिया वाहन बिके थे।
तिपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर 2017 से अब तक के उच्चतम स्तर से मामूली कम रही ।
यह भी जाने :
संसद की सुरक्षा में बड़ी चुक : 13 दिसंबर 2001 को हुआ था हमला,13 दिसंबर 2023 में फिर हो गया
यात्री वाहनों की बिक्री ने तोड़े सभी रिकॉर्ड : जानिए कितनी गाड़िया बिकी
मुझे उम्मीद है यह खबर आपको पसंद आई होगी । ऐसे ही अपडेटेड खबरों को सबसे पहले पड़ने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करे । और अपने दोस्तों में सोशल मीडिया में शेयर करे ।
[…] […]