Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

खुशखबरी : अगले 3 महीनों में भारत में मिलेगा सर्वाधिक रोजगार, जानिए किस राज्य में मिलेगा सर्वाधिक रोजगार

सर्वे में दावा …… 37 फीसदी कम्पनिया 3 महीने में बढ़ायेंगे कर्मचारियों की संख्या 

दुनिया भर में सुस्ती  के बीच अगले तीन महीना में भारत में सर्वाधिक रोजगार मिलने की उम्मीद है । 37 फ़ीसदी कंपनियां ने कहा वह कर्मचारीयों की संख्या बढ़ाएंगी, जो 2023 की तुलना में पांच फीसदी अधिक है मैनपावर ग्रुप ने विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 3100 कंपनियां पर किए  एक सर्वे में कहा कि भारत में कर्मचारीयों की भर्ती की संभावना 41 देश में सबसे अधिक है ।

मैनपॉवर ग्रुप इंडिया व मध्य पूर्व के एमडी संदीप गुलाटी ने सर्वे के हवाले से कहा भारत और नीदरलैंड 37 फ़ीसदी भरती की संभावना के साथ सबसे ऊपर हैं । कोस्टारिका व अमेरिका 35 फ़ीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है,  मेक्सिको 34 फ़ीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है ।  हालांकि वैश्विक स्तर पर भर्ती की उम्मीद 26 फीसदी है। वित्तीय व रियल स्टेट क्षेत्र में सर्वाधिक 45 फ़ीसदी भर्ती की उम्मीद है आईटी में 44 फ़ीसदी वह कंज्यूमर गुड्स सेवाओं में 42 फ़ीसदी की उम्मीद है

 

 

पश्चिम भारत में ज्यादा उम्मीद : 

पश्चिम भारत में भर्तीयो  की उम्मीद 39 फ़ीसदी व उत्तरी भारत में 38 फीसदी है । पूर्वी क्षेत्र में सबसे कमजोर भर्ती  की उम्मीद है। ज्यादातर कंपनियां को पदों  के हिसाब से कुशल उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं ।

 

ट्रांसपोर्ट,लॉजिस्टिक सबसे अधिक प्रभावित : 

भारत में 81 फ़ीसदी नियोक्ताओं का मानना है कि कुशल कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं । इस कमी से ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स और आटोमोटिव क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है ।

 

औद्यगिक उत्पादन 16 माह के उच्च स्तर पर 

विनिर्माण , खनन एवं बिजली छेत्रों के शानदार प्रदर्शन से अक्टूबर में आईआईपी में उछाल

औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अक्टूबर 2023 में बढ़कर 16 महीने के उच्चतर 11.7 फ़ीसदी पर पहुंच गई है । विनिर्माण खनन एवं बिजली क्षेत्र के शानदार प्रदर्शन से यह तेजी देखने को मिली है। 1 साल पहले की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक आईआईपी में 4.1 फ़ीसदी की गिरावट रही थी । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय  की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले जून 2022 में आईआईपी में सर्वाधिक 12.6 फीसदी तेजी दर्ज की गई थी । आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 10.4 फ़ीसदी बड़ा 1 साल पहले की समान अवधि में इसमें 5.8 फ़ीसदी की गिरावट रही थी । खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 13.01 फीसदी  रही जबकि 1 साल पहले की समान अवधि में यह 2.6 फ़ीसदी रही थी । बिजली क्षेत्र में 20.4 फ़ीसदी की उछाल दर्ज किया गया चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीना यानी अप्रैल -अक्टूबर अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.9 फ़ीसदी पर पहुंच गई पिछले साल की समान अवधि में यह 5.3 फीसदी रही थी ।

यह भी जाने : 

 

संसद की सुरक्षा में बड़ी चुक : 13 दिसंबर 2001 को हुआ था हमला,13 दिसंबर 2023 में फिर हो गया

 

खुशखबरी : अगले 3 महीनों में भारत में मिलेगा सर्वाधिक रोजगार, जानिए किस राज्य में मिलेगा सर्वाधिक रोजगार

उम्मीद करता हु ये ख़बर आपको पसंद आयी होगी । आपके रिलेटिव जिनको जॉब की जरूरत है उनके साथ शेयर करे सोशल मीडिया में । और अपडेटेड खबरे सबसे पहले आप तक पहुँचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करे ।

 

 

https://newsamindia.com/newsamindia-com-28/

One thought on “खुशखबरी : अगले 3 महीनों में भारत में मिलेगा सर्वाधिक रोजगार, जानिए किस राज्य में मिलेगा सर्वाधिक रोजगार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *