कश्मीर में साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला : जानिए किसने ली हमले की जिम्मेदारी
पूंछ में आतंकी हमला , 4 जवान शहीद
पूंछ जिले में गुरुवार को घने जंगल के बीच से गुजर रहे सेना के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया । इस हमले में 4 जवान बलिदान और तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए । घायलों को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर कर वाहनों की आवाजाही को बंद करके आतंकियों के तलाश में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान छेड़ दिया है । सीमावर्ती राजौरी और पंचछ जिलों में एक माह के भीतर आतंकियों ने दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है इससे पहले नवंबर में राजौरी के बाज़ीमल क्षेत्र में एक मुठभेड़ में सेवा के दो कैप्टन व तीन जवान शहीद हो गये थे ।
शहीद जवान
- नायक वीरेंद्र सिंह
- नायक चालक कर्न कुमार
- राइफलमेन चन्दन कुमार
- राइफलमैन गौतम कुमार
घायल जवान
- सिग्नलमैन संदीप कुमार
- राइफलमैन श्याम सुंदर दास
- राइफलमैन टोडामल दिनेश्वर
3 से 4 थे हमलावर आतंकी तलाश मे सेना और सुरक्षाबलों ने शुरु किया अभियान
जानकारी के अनुसार बुधवार रात डेरा की गली जंगल में टोपा पीर क्षेत्र के पास कुछ आतंकियों को देखें जाने की सूचना पर सीमा की आर आर बटालियन ने तलाशी अभियान शुरू किया था । सेना के जवान गुरुवार दोपहर बाद 3:45 बजे एक जिप्सी वह ट्रक में सवार होकर डेरा की गली- बाफ़लियाज मार्ग से गुजर रहे थे । इस दौरान टोपा पीर क्षेत्र में पहले से घात लगाएं बैठे तीन से 4 आतंकियों ने घने जंगल से निकलकर काफिले पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी । इस हमले में 4 जवान मौके पर ही बलिदान हो गए और तीन घायल हो गए । सूत्रों के अनुसार आसपास के कुछ लोगों ने आतंकियों को जंगल से निकलते व फिर वहीं से भागते भी देखा है । कुछ जवानों ने आतंकियों का पीछा किया और गोलियां चलाई आतंकियों ने भी गोलीबारी की लेकिन उसके बाद आतंकी जंगल में भाग निकले। व बलिदान जवानों को पास के सैनिक अस्पतालों में पहुंचाया। इसके बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर कर जंगल के बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है । राजौरी जिला से आगे थाना मंडी और उसके आगे डेरा की गली से जंगल शुरू हो जाता । डेरा की गली का आधा हिस्सा राजौरी जिला में पड़ता है और आगे बाफलिया क्षेत्र पूंछ जिला में आता है । डेरा की गली में करीब 12 किलोमीटर बेहद घना जंगल है आतंकियों ने इसी हिस्से में टोपा पीर क्षेत्र में हमला किया । बाफलिया क्षेत्र पूंछ जिला में आता है । डेरा की गली से बाफलियस तक करीब 12 किलोमीटर बेहद घना जंगल है आतंकियों ने इसी हिस्से से टोपा पीर क्षेत्र में हमला किया । बफीलियाज से आगे एक रास्ता पूंछ जाता है और दूसरा कश्मीर जाता है ।
नवंबर में भी राजोरी के बाजिमाल मुठभेड़ में सेना 2 कैप्टन व 3 जवान हुए थे शहीद :
निशाने पर है राजोरी – पूंछ
आतंकियों पर नकेल कसे जाने के बाद पाकिस्तान और आतंकी पिछले दो-तीन वर्ष से जम्मू संभाग के राजौरी और पूंछ जिलों में आतंकी गतिविधि बढ़ाने के षड्यंत्र में लगे हैं । पिछले तीन वर्षों में इन जिलों में आतंकी गांव में घुसकर आम लोगों पर भी कई हमले कर चुके हैं ।
यह भी जाने :
देश में फिर बड़ रहा है कोरोना : जानिए कितना खतरनाक है नया वैरीएंट
कश्मीर में साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला : जानिए किसने ली हमले की जिम्मेदारी
हमें उम्मीद है कि खबर आपके काम की होगी । हम और हमारी पूरी टीम दुख की इस घड़ी में अपने जवानों के साथ है और भगवान से दुआ करते हैं कि उनके घर वालों को हिम्मत दे । और जवानों की आत्मा को शांति मिले । इस खबर को अपने दोस्तों तक शेयर करें ताकि उन्हें भी आतंकियों के इस खिलौने हरकत के बारे में पता लगे ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।