जानिए आज के दिन कहा क्या हुआ था : सभी प्रतयोगी परीक्षाओ के लिए जरूरी
सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं को देखते हुए हम हर दिन के इतिहास के बारे में आप तक यह जानकारी पहुचाते हैं कि आज के दिन कहां क्या हुआ था । तो जानते हैं 27 दिसंबर के दिन कहां क्या घटनाएं घटी थी .
- प्रसव के लिए पहली बार एनेस्थीसिया का प्रयोग हुआ था । अमेरिका के डॉक्टर क्राफर्ड डब्लू लॉन्ग ने अपनी पत्नी को इथर दिया था । यह घटनाएं सर्जरी में एनेस्थीसिया के प्रयोग में क्रांतिकारी बदलाव लाई ।
- 1911 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में पहली बार जानगण मन गाया गया ।
- 1945 : 29 सदस्य देशों के साथ अंतरराष्ट्रीयय मुद्रा कोष की स्थापना की गई ।
- 2002 : ‘ईव्’ नामक पहले मानव क्लोन ने अमेरिका में जन्म लिया ।
- 2013 : प्रसिद्ध अभिनेता फारुख शेख का निधन हुआ था ।
यह भी जाने :
जानिए आज के दिन कहा क्या हुआ था : सभी प्रतयोगी परीक्षाओ के लिए जरूरी
हमें उम्मीद है कि 27 दिसंबर के इतिहास के बारे में जानकर आपको अच्छा लगा होगा , और आपके काम आएगा खबर अगर अच्छी लगी है तो कमेंट करके बताए और सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।