Tue. Dec 24th, 2024
2024 मैं जल्द कर्जमुक्त होना चाहते हैं : तो अपनाये यह पांच बेहतरीन तरीके
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2024 मैं जल्द कर्जमुक्त होना चाहते हैं : तो अपनाये यह पांच बेहतरीन तरीके   

चका चौध की इस दुनिया में हर किसी को मूलभूत सुख सुविधा चाहिए । तो सभी के देखा देखी अभी के टाइम में बहुत सारे लोग लोन लेकर अपनी ज़रूरतें पूरी करते हैं और दुनिया को दिखावा करते हैं लेकिन बाद में वह कर्ज में फस जाते हैं  कर्ज से बचने के लिए हमने नीचे कर्ज मुक्ति के कुछ उपाय बताए हैं अगर आप भी इन बातो को  फोलो करते हैं तो हो सकता है आपको कुछ कर्ज से मुक्ति मिले ।

 

 

अतीत की आर्थिक गलतियां जो आपने की है उनसे सीख कर भविष्य के लिए निर्धारित करें लक्ष्य वित्तीय रूप से जरूर मजबूती मिलेगी । 

नए साल यानी 2024 का आगाज हो गया है आप इसकी शुरुआत अतीत की वित्तीय गलतियां से सबक लेकर भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं ।  सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक है कर्जमुक्त होकर वित्तीय रूप से सुरक्षित रहना । अगर आप 2024 में अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए  संकल्पित हैं तो इन प्रभावि सुझावों पर अमल कर सकते हैं । यह ना सिर्फ आपको कर्ज मुक्त होने में मदद करेंगे बल्कि नए साल में आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाएंगे ।

अपने कर्ज और कमाई अनुपात को समझें :

कर्ज आए अनुपात (डीटीआई) बताता है कि किसी व्यक्ति की  देनदारी की तुलना में कमाई कितनी है । कर्ज नियंत्रण रणनीतियां लागू करने के लिए सबसे पहले डीटीआई अनुपात की गणना करें ।इसमें हर मांह जाने वाली कर्ज की किस्त को मासिक आय से विभाजित कर जान सकते हैं कि आपकी कमाई का कितना हिस्सा देनदारी पर खर्च होता है ।

  •  कर्ज आए अनुपात (डीटीआई) का 15 फीसदि या कम होना बताता है आय की तुलना में कर्ज प्रबंधनिय है । यानी समय पर भुगतान कर आप कर्ज को कुशलता से खत्म करने की राह पर हैं ।
  • 40 फ़ीसदी से अधिक डीटीआई अनुपात को उच्च जोखिम वाला कर्ज माना जाता है। यह बताता है कि आपका कर्ज प्रबंधन बेहतर नहीं है वह परेशानी का सबब बन सकता है ।

 

 

वेतन वृद्धि या बोनस का जरूर करें इस्तेमाल : 

देनदारी घटाना के लिए एक अन्य प्रभावी रणनीति है वेतन वृद्धि या बोनस का इस्तेमाल ।  इस अतिरिक्त रकम से अल्पकालिक कर्ज भुगतान कर सकते हैं। ऐसा करने से आप होम लोन जैसे दीर्घकालिक कर्ज के प्रबंधन के लिए अपनी नियमित आय को मुक्त रख सकते हैं ।

कर्ज समेकन तरीका : 

कर्ज समीकरण में उच्च ब्याज दरों वाले कई कर्ज को कम दर पर एक ही कर्ज में संयोजित किया जाता है । इससे पुनर्भुगतान प्रक्रिया सरल हो जाती है । जिससे EMI व कुल ब्याज खर्च बचाने में मदद मिलती है ।

देनदारी की जानकारी : 

अपने कर्ज की वर्तमान स्थिति की जानकारी जरूर रखें सबसे पहले 3 साल तक की अवधि वाले अल्पकालिक कर्ज के निपटान को प्राथमिकता दें । फिर अपने दीर्घकालि कर्जो को चुकाने पर ध्यान दें।

बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड भी है विकल्प : 

यह एक और सहायक तरीका है जो उच्च ब्याज वाले कर्ज का बोझ घटाने और भुगतान प्रक्रिया तेज करने में मदद कर सकता है विशिष्ट क्रेडिट कार्ड के साथ उपलब्ध बैलेंस ट्रांसफर ऐसी सुविधा है जो बकाया कर्ज को उच्च ब्याज वाले कार्ड से कम ब्याज बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड में स्थानांतरित करने में सक्षम बनाती है ।

 

यह भी जाने :

 

Job Alert : सरकारी नौकरी पाने के कई मोके

2024 मैं जल्द कर्जमुक्त होना चाहते हैं : तो अपनाये यह पांच बेहतरीन तरीके

अगर आप भी कर्ज से परेशान हैं तो इन उपायों को जरूर अपनाएं । हमे उम्मीद है कि यह खबर आपको पसंद आई होगी । खबर अगर पसंद आई है तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर करें । ऐसे ही अपडेटेड खबरें आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *